एजुकेशनमध्य प्रदेश

नई तकनीकी क्षमताओं से लैस होंगे बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के छात्र

निटर भोपाल में छात्रों के लिए पीएम ऊषा योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम

एनआईटीटीटीआर भोपाल में बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल के यूआईटी के इंजीनियरिंग एवं एमएससी के स्टूडेंट्स के लिए भारत सरकार की पीएम ऊषा योजना के अंतर्गत सीमेंस सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में दिनांक 03 मार्च से 07 मार्च तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के पहले चरण में 100 विद्यार्थी, आईओटी, रोबोटिक्स, एआई-एमएल, सिमुलेशन एंड ऑप्टिमाइजेशन, सीएनसी लैब्स में 05 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर निटर निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने सभी छात्रों से कहा कि आपके कैरियर लिए ये बहुत ही बड़ा अवसर है कि आपको इस तरह की हाईटेक लैब्स में ट्रेनिंग मिल रही है। एक अच्छे इंजीनियर को इनोवेटर, क्रिएटर, डेवलपर और प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ समाज के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। समाज की समस्याओं की पहचान करें और उनके हल के लिए नवाचार कर अपनी विशिष्ट पहचान बनाएं। डीन कॉर्पोरेट एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स प्रो. पी.के पुरोहित ने बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. एस. के जैन व यूआईटी डायरेक्टर प्रो. नीरज गौर को स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए की गई इस पहल के लिए धन्यवाद दिया। निटर भोपाल भविष्य में भी विद्यार्थियों के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। सीओई प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. मनीष भार्गव ने स्टूडेंट्स को निटर की हाई-टेक लैब्स की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से समन्वयक डॉ. गरिमा सिंह ने निटर भोपाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से स्टूडेंट्स में नई स्किल्स डेवेलप होंगी जो उनके भविष्य के लिए कारगर सिद्ध होंगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से छात्रों को उच्च तकनीकी कौशल के साथ-साथ समस्याओं का समाधान और नए प्रोजेक्ट्स विकसित करने की प्रेरणा मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button