
हरियाणा के रोहतक और बहादुरगढ़ में बास्केटबॉल कोर्ट से दुखद खबर सामने आ रही है. दो अलग-अलग घटनाओं में बास्केटबॉल हूप का लोहे का खंभा गिरने से नेशनल प्लेयर और एक अन्य बच्चे की मौत हो गई.
रोहतक में राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी (16) की कोर्ट में अभ्यास के दौरान छाती पर बास्केटबॉल हूप का लोहे का खंभा गिर जाने से मौत हो गई, वहीं पड़ोसी झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में 15 साल का अमन ऐसी ही एक घटना में घायल हो गया और उसकी मृत्यु हो गई.
विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला, सीएम ने क्या कहा?
विपक्षी दलों ने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और राज्य में खेल ढांचा चरमराने का आरोप लगाया. वहीं, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मीडिया से कहा कि वह पहले मामलों से जुड़ी सभी जानकारियां लेंगे, तब कोई टिप्पणी करेंगे.
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को रोहतक में घटी यह दुखद घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस फुटेज में सब-जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग ले चुके हार्दिक को हूप तक पहुंचने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. हूप से लटकने के ऐसे ही एक प्रयास में उसके ऊपर खंभा गिर गया. लखन माजरा गांव में कोर्ट के पास खेल रहे अन्य खिलाड़ियों ने हार्दिक को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मृत्यु हो गई.