पंचभूत स्वरूप में हुरियारे बने बटेश्वर, विवाह उपरांत पहली होली मनाने पीहर पहुंची मां भवानी

भोपाल| श्री बड़वाले महादेव मंदिर सेवा समिति एवं ट्रस्ट के द्वारा आयोजित 21 दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का समापन आज मां पार्वती की विदाई एवं बाबा बटेश्वर का पंचभूत स्वरूप में श्रृंगार कर फाग उत्सव के साथ संपन्न हुआ |मंदिर समिति के संजय अग्रवाल एवं प्रमोद नेमा ने बताया कि बड़वाले महादेव मंदिर परिसर में मां भवानी मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष सैनी की अगुवाई में माता जी की शोभा यात्रा शाम 6 बजे पहुंची यहां स्वागत एवं आरती पूजन के बाद माता पार्वती की पारंपरिक विदाई की गई| मांताजी की शोभायात्रा जवाहर चौक जुमेराती, लोहा बाजार, चौक बाजार, लखेरापुरा से भवानी मंदिर सोमवारा पहुंचीं यहां फाग उत्सव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |
पंचभूत स्वरूप में सजे बटेश्वर
श्री बड़वाले महादेव मंदिर मैं प्रदोष उत्सव के अवसर पर बाबा बटेश्वर का उमा महेश, चंद्र मोलिश्वर, छबीना, एवं होलकेश्वर स्वरूप में श्रंगार कर रंग गुलाल एवं फूलों से सजाकर महाआरती की गई एवं गुलाल व फूलों से फाग उत्सव हुआ | इसी के साथ 21 दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का समापन भी हो गया|इस अवसर पर मंदिर समिति के शिशिर मित्तल अभिषेक लाला आकाश अग्रवाल केशव फुलवानी मोनू राठौर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे|