खबरमध्य प्रदेश

बीसीसीआई ने आतंकी हमले में मृत पर्यटकों को अर्पित की श्रद्धांजलि 

भोपाल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में शनिवार को 26 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे अपने लोगों के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। मंच का संचालन  हरीश ज्ञानचंदानी  ने किया उन्होंने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का घोर विरोध किया और दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की । श्रद्धांजलि सभा में भोपाल चेंबर के लगभग 150 सदस्य उपस्थित रहे । मुख्य रूप से भोपाल से उपाध्यक्ष  अरविंद जैन सुपारी, मंत्री  सुनील सिंघई,  प्रदीप अग्रवाल वीनस, कोषाध्यक्ष  कृष्ण कुमार बांगड़, कार्यकारिणी सदस्य श्री मनीष सोगानी, नवीन अग्रवाल साड़ी, सुनील जैन जैनविन, श्री वैभव जैन, श्री अमित जैन, श्री दीपक माहेश्वरी पसारी, श्री अजय अग्रवाल लाला, श्री शैलेश प्रधान, श्री अजय देवनानी, श्री सचिन जैन, श्री हेमंत अग्रवाल, श्री सुलभ मित्तल जी, श्री कृष्ण गोपाल गट्टानी एवं श्री मुनेंद्र वैद्य जी उपस्थित रहे।

इसकी अतिरिक्त चेंबर के लगभग 100 सदस्य उपस्थित रहे इसके साथ ही भोपाल शहर के व्यापारी के संगठन ने भी भोपाल चंबल के आवाहन पर भोपाल बंद एवं श्रद्धांजलि सभा में समर्थन किया।
1. भोज इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एंड ऑफिस ऑटोमेशन डीलर्स एसोसिएशन, भोपाल
2. भोपाल कोचिंग एसोसिएशन
3. कोलार व्यापारी संघ
4. 10 नंबर मार्केट व्यापारी संघ
5. कार एसेसरीज संगठन भोपाल
6. श्री होलसेल सराफा एसोसिएशन भोपाल
7. भोपाल किराना व्यापारी संघ
8. टैक्स लॉ बार एसोसिएशन
7. भोपाल प्लाइवुड हार्डवेयर व्यापारी एसोसिएशन
8. न्यू सराफा एसोसिएशन भोपाल
9. भोपाल ग्रीन एंड ऑयल सीड मर्चेंट एसोसिएशन
10. लोहा व्यवसाय एवं निर्माता संघ भोपाल
11. इंद्रपुरी व्यापारी एसोसिएशन
12. ओल्ड भोपाल होलसेल रेडीमेड एवं होजरी व्यापारी संघ
13. इंद्रपुरी व्यापारी महासंघ इंद्रपुरी, इंद्रपुरी, BHEL

अंत में भोपाल उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं को ईश्वर के श्री चरणों में स्थान हेतु प्रार्थना की गई इसके पश्चात मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button