मध्य प्रदेश

विकसित रीवा के साथ ग्रीन, क्लीन व हेल्दी रीवा बनाने में सहभागी बनें – उप मुख्यमंत्री शुक्ल

भोपाल/ 29 जून 2024उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि आज एक पुनीत कार्य की शुरूआत हो रही है। पौधों से धरती का श्रृंगार होता है तथा यह आने वाली पीढ़ी के लिए उपयोगी होंगे। उन्होंने विकसित रीवा के साथ ग्रीन, क्लीन व हेल्दी रीवा बनाने में सभी के सहयोग की अपील की। श्री शुक्ल ने लक्ष्मणबाग परिसर में आम का पौधा लगाकर पौधारोपण अभियान एवं प्लांट एडाप्शन कैंपन का शुभारंभ किया।

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में भागीदारी निभाएं

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। रीवा शहर में जो पूर्व में पौधे लगाए गए थे उसके कारण काफी क्षेत्र हरा-भरा हो गया है। अब सड़कों के किनारे तथा खाली भूमि में पौधारोपण कर रीवा को हरीतिमा युक्त बनाना है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में 25 हजार पौधे लगाएं। पौधारोपण करने में सामाजिक संगठनों की भी सहभागिता हो। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ यादव के “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में सभी भागीदारी निभाएं तथा अपने परिजनों की स्मृति में पौधे लगाकर उनकी देखभाल करें।

लक्ष्मणबाग गौशाला में किया गौपूजन

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने लक्ष्मणबाग परिसर रीवा में स्थित संकट मोचन श्री हनुमान जी का दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना की। उन्होंने लक्ष्मणबाग गौशाला में गौपूजन कर खाना खिलाया तथा गौसेवा की। उल्लेखनीय है कि वन विभाग द्वारा रीवा शहर में सघन पौधारोपण किया जा रहा है। लक्ष्मणबाग परिसर में साढ़े तीन हजार फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं। “प्लांट एडाप्शन कैंपेन” के तहत आमजन क्यूआरकोड तथा टैग्स की पौधे के साथ फोटो खींचकर प्रमाण पत्र जनरेट कर सकते हैं। आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, वन मण्डलाधिकारी श्री अनुपम शर्मा सहित विभागीय अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button