भारत को प्रबुद्ध बनाने के लिए संविधान के रक्षक बनें – डॉ. मोहनलाल पाटिल

भोपाल, 5 अगस्त : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अम्बेडकर) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मोहनलाल पाटिल जी के 71वें जन्मदिन पर जिला भोपाल युनिट ने रैली और सभा का आयोजन किया था । इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ने देश को एक लोकतांत्रिक प्रबुद्ध भारत बनाने के लिए संविधान की रचना की लेकिन देश में कट्टरपंथी और जातिवादी ताकतें लोकतंत्र को नष्ट करने में लगी हुई हैं। हमें एक प्रबुद्ध भारत को बनाए रखने के लिए संविधान के रक्षक बनना होगा, अन्यथा देश संविधान से नहीं बल्कि मनुस्मृति से चलेगा। हमें याद रखना होगा कि बाबासाहेब ने अपनी शक्ति से गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर हमें आजादी दिलाई है। हम फिर से गुलाम नहीं बनना चाहते। जन्मदिन समारोह का आयोजन आरपीआई नेता दलित बंसोड़, रामदास घोषले, कुवरलाल रामटेके, प्रकाश रणवीर, धनराज शेंडे, कैलाश वैले, नरेंद्र गडपायले, विजय नेमा, दादाराव चक्रनारायण, बाबूराव ढोणे, अमजद सिद्दीकी, महादेव डोंगरे, संदीप मानकर, रवि तायड़े, राहुल लोनारे, मनोहर तागड़े, गणेश खोबरागड़े, शैलेश पाल, राहुल मेश्राम, दिनेश बागड़े, उमेश नारनवरे ने किया।
हरिकिशन अहिरवार. भदंत शाक्यपुत्र सागर, भंते राहुलपुत्र, म.प्र. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, द बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के ट्रस्टी धम्मरतन सोमकुंवर, समता सैनिक दल (मध्य प्रदेश) के संयोजक उदयभान चावरे, अंबेडकर जयंती संयुक्त जयंती समारोह के अध्यक्ष रामू गजभिये,मप्र अनुसूचित जाति एवं जनजाति कर्मचारी संघ के ट्रस्टी गौतम पाटिल, प्रबुद्ध महिला मंडल की अध्यक्ष अंजलि चावरे, अब्दुल्लागंज नगर परिषद के पार्षद पार्षद सुनील सेरिया एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं चिंतामन पगारे, वामन जंजाले, मनोज माणिक, अशोक पाटिल, दिलीप मस्के, विजय काके, सिद्धार्थ जाधव, जयतं जाधव आदि ने पाटिल साहब को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।