अध्यात्ममध्य प्रदेश
सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक क़े पूर्व आज वार्ड नं. 13 क़े शिव मंदिर जमालपुरा गाँव से कलश यात्रा निकाली गई

भोपाल। शीतला माता मंदिर शॉपिंग सेंटर प्रांगण टीला जमालपुरा पर तीन दिवसीय सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक क़े पूर्व आज वार्ड नं. 13 क़े शिव मंदिर जमालपुरा गाँव से कलश यात्रा निकाली गई जो विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई कार्यक्रम स्थल शीतला माता मंदिर प्रांगण शॉपिंग सेंटर टीला जमालपुरा पर सम्पन्न हुई इस कलश यात्रा मैं क्षेत्र की माता बहने धर्म प्रेमी बंधु वरिष्ठ जन उपस्थित रहे कार्यक्रम क़े संयोजक मनोज राठौर ने बताया की ये कार्यक्रम सावन मास क़े पावन पर्व पर किया जा रहा है जो निरंतर तीन दिन तक चलेगा