बेगवानी को मिला अखाड़ा महासंघ का समर्थन
भोपाल की सर्वोच्च धार्मिक संस्था श्री हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु प्रचार प्रसार चरम पर है

भोपाल की सर्वोच्च धार्मिक संस्था श्री हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु प्रचार प्रसार चरम पर है!
_प्रत्याशियों का मतदाताओं के साथ बैठकों का सिलसिला प्रारम्भ हो चुका है!_
_शनिवार को समिति के सबसे मजबूत प्रत्याशी केलाश बेगवानी के समर्थन में भोपाल अखाड़ा महासंघ ने एक बैठक आयोजित की जिसमे भोपाल के 40 से अधिक अखाड़े के गुरु शामिल हुए,सभी ने एक सुर में कहा कि श्री कैलाश बेगवानी ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान सभी चल समारोह में अखाड़ो को शामिल कर अपनी प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन करने का जो मान सम्मान प्रदान किया था वह अविस्मरणीय है इस हेतु समस्त अखाड़ा महासंघ श्री बेगवानी जी का आभारी रहेगा_
_इसी तरह आगे भी आपका सहयोग ओर मार्गदर्शन प्राप्त हो इस हेतु समस्त अखाड़ा महासंघ आगामी समय में आपको श्री हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष पद पर आसीन करने हेतु पूर्ण समर्थन एव सहयोग प्रदान करता है!_
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री ईशदयाल जी शर्मा,दिलीप खण्डेलवाल, किशोरीलाल कुशवाह,घनश्याम बाथम,नारायण सिंह कुशवाहा {विश्राम घाट}पूरनलाल करोसिया,मनोज कुशवाह आदि ने श्री कैलाश बेगवानी के समर्थन में अपने विचार व्यक्त किये!