खबरमध्य प्रदेश
बैरसिया पुलिस ने जिला बदर के आरोपी शोएब कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
बैरसिया , 15 अक्टूबर।जिला दंडाधिकारी भोपाल द्रारा 18/7/ 2024 को आरोपी शोएब कुरैशी पिता एस एन कुरैशी उम्र 46 साल निवासी वार्ड क्रमांक 10 शेरपुरा बैरसिया का जिला बदर का आदेश पारित किया था। आरोपी शोएब द्रारा जिला बदर की शर्तों का उल्लंघन किए जाने पर सोमवार को एसडीओपी सर्वप्रिय सिन्हा ( आईपीएस ) के निर्देशन में थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने प्रभावी कार्यवाही की है। टीआई शर्मा के नेतृत्व में एसआई हेमंत सिह , दिलीप जयसवाल एव आरक्षक मानवेन्द्र सिंह ओर भागीरथ प्रसाद की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी शोएब कुरेशी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। बतादे की बैरसिया थाना प्रभारी अरुण शर्मा द्रारा लगभग एक माह से आपराधिक तत्वों के विरुद्ध प्रभारी कार्यवाही की जा रही है। इसी के चलते थाना बैरसिया द्रारा जिला बदर के आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।