बालाजीपुरम ब्रह्माकुमारी केंद्र पर भाई दूज कार्यक्रम बीके सपना दीदी द्वारा सेलिब्रेट किया गया
आज भाई दूज के अवसर पर देश में जगह-जगह भाई दूज कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। भाई बहन के प्रेम एवं स्नेह का यह त्यौहार आज बड़े ही हर्षोल्लास से पूरे देश में मनाया जा रहा है।



राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं मल्टीप्ल सह डिस्ट्रिक्ट मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि बालाजीपुरम ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र पर बीके सपना दीदी द्वारा भाई दूज कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शहर के कई गणमान्य लोगों की सहभागिता रही। बीके सपना दीदी के द्वारा लोगों को तिलक लगाकर मिष्ठान से मुंह मीठा कराया गया एवं कार्यक्रम के समापन पर सभी को भोजन प्रसादी कराई गई।
आपने टीका के साथ ही उनके भविष्य कार्ड का भी वाचन किया। जो लोगों को अपने ऊपर सत्य प्रतीत हुआ। आपने योग ध्यान कथा के माध्यम से कार्यक्रम का संपादन किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व लायंस अध्यक्ष एवं वर्तमान मल्टीप्ल सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी, हरि वृद्ध आश्रम संचालक लायन वेद प्रकाश शर्मा, पूर्व प्राचार्य चमन लाल माहेश्वरी, उपस्थित रहे। ब्रह्माकुमारी जूली दीदी, भाई जी गगन आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन भाई जी लक्ष्मण सभरवाल जी द्वारा किया गया।


