आम्रपाली बुद्ध विहार में पूज्य भन्ते अनिरुध्द जी ने दी धम्म देशना*

आषाढ पूर्णिमा से भोपाल के विभिन्न बुध्द विहारों मे पूज्य भिक्षुओ का वर्षावास प्रारंभ होने से प्रतिदिन प्रातः और शाम को पूज्य भिक्षुओ व्दारा नियमित बुध्द वंदना ली जाकर स्थानीय उपासक और उपासिकाओ को धम्म देशना के तहत बुध्द और उनका धम्म ग्रंथ का वाचन कर उन्हे धम्म से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जा रही है। साथ ही उपोसत व्रत धारन करने वाले उपासकों को अष्टशील का पालन जिसमे दोपहर 12.00 बजे के पूर्व भोजन करने, उच्च आसन पर शयन न करने, झूठ नही बोलने, व्यभिचार नही करने, किसी भी प्रकार के मादक द्रव का सेवन नही करने, कोई भी मांसाहारी भोजन न करने, जीव हत्या नही करने आदि से विरक्त रहने के लिए संदेश दिया जाता है।
बाणगंगा स्थित आम्रपाली बुध्द विहार मे मुंबई से पधारे पूज्य भन्ते अनिरुद्ध जी का वर्षावास प्रारंभ है, जिनके व्दारा प्रतिदिन स्थानीय उपासक उपासिकाओ को बुध्द वंदना के साथ धम्म देशना दी जा रही है ।इस अवसर पर उपासको व्दारा भन्ते जी को अपने अपने निवास पर तैयार किया गया भोजनदान कराया जाता है। साथ ही धम्म दान भी दिया जाता है।
अशोक पाटिल
जिला महासचिव