मध्य प्रदेश
भारत भारती संस्कार जैन मंडल ने आवश्यकता पर रक्त दान करने पर अतिशय सर्राफ का माना आभार


पुरनपुरा विदिशा निवासी लालाराम भूरिया जो की अस्वस्थता के चलते अस्पताल में एडमिट थे। आपको ए प्लस रक्त की अति आवश्यकता थी। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि जिसकी जानकारी अतिशय सर्राफ पुत्र श्री चिपिन सर्राफ कोई लगी । आपने वहां चिकित्सालय में जाकर रक्तदान किया । विदिशा ब्लड बैंक के श्री पवन सोनी, श्री संतोष शुक्ला, संजय सोलंकी विश्वकर्मा जी का विशेष सहयोग रहा। भारत भारती संस्कार जैन मंडल प्रमुख नीता सर्राफ ने रक्तदाता अतिशय सर्राफ का उनके योगदान के लिए आभार माना।


