भारत भारती संस्कार जैन मंडल द्वारा बच्चों के दांतों का परीक्षण के साथी वृक्षारोपण कार्यक्रम किया संपन्न

भारत भारती संस्कार जैन मंडल हमेशा सेवा कार्यों में संलग्न रहता है। शहर के साथी गांव में भी जाकर अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया इसी क्रम में शासकीय प्राथमिक शाला बेस नगर गणेशपुरा विदिशा में दंत चिकित्सक श्रीमती डॉक्टर वर्षा जैन द्वारा स्कूल के बच्चों का निशुल्क दांतों का परीक्षण किया गया। उनको आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया। साथ ही उचित उपचार भी दिया गया। सेवा भावी मंडल द्वारा स्कूली बच्चों को ब्रश एवं टूथपेस्ट भी वितरित किए गए । कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शर्मा एवं मंडल सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। मंडल द्वारा यह 78 वां वृक्षारोपण कार्यक्रम था । मंडल प्रमुख श्रीमती नीता सरार्फ ने मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति शर्माका आभार माना एवं, स्कूल प्रबंधन में शिक्षिका श्रीमती श्री बाई पंथी, श्रीमती सुमन चौहान, श्रीमती सरिता मीना, श्रीमती मीना भार्गव के विशेष सहयोग के लिए उनका भी आभार व्यक्त किया। ,मंडल की सदस्य श्रीमती नीता सराफ, विद्युत जैन, सरिता जैन ,सविता जैन, विभा जैन सपना जैन, संध्या जैन,नीतू जैन ,साक्षी जैन , आदि सदस्यों ने सक्रिय रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहकर से वा कार्य किया।