भारत भारती संस्कार जैन मंडल द्वारा सूरज निकेतन स्कूल में बच्चों को सामग्री वितरण के साथ इंदिरा कंपलेक्स गार्डन में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ संपन्न

भोपाल। भारत भारती संस्कार जैन मंडल द्वारा विशेष बच्चों के स्कूल में स्कूल बैग ,पानी बोतल बरसाती एवं जूते का वितरण किया गया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रितेश जैन सर्राफ ,विशेष अतिथि ,श्रीमती कुमुद जैन, इवांका जैन अमेरिका के सानिध्य में विशेष स्कूल सूरज निकेतन एवं आकांक्षा उम्मीद स्कूल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी बच्चों को अतिथियों के द्वारा स्कूल बैग, पानी की बोतल, जूते एवं बरसाती वितरित की गई। इसके पश्चात मंडल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न किया गया जिसमें इंदिरा कांप्लेक्स के गार्डन में रितेश सर्राफ जैन द्वारा फलदार पौधों का पौधारोपण किया गया। मंडल प्रमुख नीता सराफ ने बताया कि मंडल द्वारा यह 66वा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया है। भारत भारती संस्कार जैन मंडल द्वारा सहयोग के लिए आदेश जैन का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में नीता सर्राफ, संध्या जैन, शिल्पी जैन, ममता एवं दीपक सक्सेना ,अभिजीत श्रीवास्तव, धीरज राय एवं अन्य सदस्य उपस्थित रही।