भोपाल में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न, निरीक्षण दल ने कई परीक्षा केंद्रों का किया व्यापक भ्रमण


भोपाल, 21 नवंबर 2025
अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में एवं गायत्री शक्तिपीठ एमपी नगर, भोपाल के संचालन में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आज भोपाल शहर के सभी निर्धारित 218 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुई। जिसने लगभग 23600 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।
परीक्षा व्यवस्था, अनुशासन और विद्यार्थियों की भागीदारी का अवलोकन करने हेतु निरीक्षण दल ने दिनभर विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों काभ्रमण किया।
निरीक्षण की शुरुआत कन्या बिल्कुल माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन क्षेत्र से हुई, जहाँ परीक्षा का प्रबंधन अत्यंत सुव्यवस्थित पाया गया। इसके पश्चात निरीक्षण का क्रम संदीपनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरखेड़ी, टी आर टी गोविंद पूरा,केंद्रीय विद्यालय 3, क्रिएटिव हायर सेकेंडरी स्कूल , और केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 तक जारी रहा। सभी केंद्रों पर विद्यार्थियों की उपस्थिति, अनुशासन और परीक्षा वातावरण अत्यंत संतोषजनक रहा।
निरीक्षण के महत्वपूर्ण पड़ावों में शासकीय सरोजिनी नायडू कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शिवाजी नगर भी शामिल रहा, एक्सीलेंस महाविद्यालय,पीपल्स विद्यालय में व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुईं।
निरीक्षण का अंतिम चरण नवीन उच्चतर कन्या माध्यमिक विद्यालय, तुलसीनगर में सम्पन्न हुआ, जहाँ की तैयारियाँ विशेष रूप से सराहनीय रहीं।
आज के निरीक्षण में सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस परीक्षा आयोजन में भोपाल के प्रमुख प्रतिनिधियों जिला संयोजक के.एल.पटेल जी तथा कार्यालय प्रभारी पी.सी. वर्मा , केपी रावत का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रहा। निरीक्षण अभियान का नेतृत्व युवा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ दयानंद समेले जी द्वारा किया गया। उनके साथ पंकेश घोड़की , राजेश पटनकर , शांति दीदी जी, रोशनलाल चादर जी, रिंकू कुशवाहा , शिव दयाल , अनमोल पाठक एवं बरखेड़ा प्रज्ञा पीठ की टीम का मार्गदर्शन सुधाकर गीतकार के मार्गदर्शन में श सुव्यवस्थित संपन्न हुई।
मीडिया प्रभारी अभिषेक परमार का विशेष सहयोग रहा।
परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों और चरित्र निर्माण के प्रति उत्साह तथा जागरूकता विशेष रूप से देखने को मिली। आयोजन समिति ने सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।


