देशबिज़नेस

भारती एयरटेल ने अप्रैल-जून तिमाही में 5,948 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने मंगलवार को अप्रैल-जून 2025 की तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने इस बार 43 फीसदी की शानदार सालाना बढ़ोतरी के साथ 5,948 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 4,159 करोड़ रुपये था। हालांकि, यह मुनाफा बाजार के अनुमान 6,400 करोड़ रुपये से थोड़ा कम रहा। कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 28 फीसदी बढ़कर 49,463 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की पहली तिमाही में 38,506 करोड़ रुपये थी। यह आय बाजार के अनुमान 48,880 करोड़ रुपये से ज्यादा रही। एयरटेल ने बताया कि इस तिमाही में उसका औसत प्रति ग्राहक राजस्व (ARPU) 250 रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 211 रुपये था। कंपनी का कहना है कि भारत में बेहतर प्रदर्शन और अफ्रीका में कारोबार की मजबूत रिकवरी की वजह से सालाना और तिमाही आधार पर राजस्व में इजाफा हुआ। तिमाही आधार पर राजस्व 3.3 फीसदी बढ़ा, जो पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) में 47,876 करोड़ रुपये था।

भारत और अफ्रीका में कारोबार ने दिखाई ताकत

एयरटेल के भारतीय कारोबार ने इस तिमाही में 37,585 करोड़ रुपये की कमाई की, जो सालाना आधार पर 29 फीसदी और तिमाही आधार पर 2.3 फीसदी अधिक है। मोबाइल सेवाओं में बेहतर आय और होम्स बिजनेस में शानदार प्रदर्शन इस बढ़ोतरी की बड़ी वजह रहा। भारत में मोबाइल सेवाओं की आय 21.6 फीसदी बढ़ी, जिसका कारण ARPU में सुधार और स्मार्टफोन ग्राहकों की संख्या में जोरदार बढ़ोतरी है। होम्स बिजनेस ने 25.7 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हासिल की।

वहीं, एयरटेल बिजनेस सेगमेंट में 7.7 फीसदी की कमी आई, क्योंकि कंपनी ने कम मुनाफे वाले कारोबार को बंद करने की रणनीति अपनाई। डिजिटल टीवी की आय में 1.8 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई, लेकिन पैसिव इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज में 2,500 नई साइट्स जोड़ने से तिमाही आधार पर 4.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इस तिमाही में कंपनी ने 9,39,000 नए ग्राहक जोड़े, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। यह बढ़ोतरी फाइबर-टू-द-होम (FTTH) और फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन की वजह से हुई।

कंपनी का समेकित EBITDA 28,167 करोड़ रुपये रहा, जिसमें मार्जिन 56.9 फीसदी रहा। भारत कारोबार का EBITDA  22,352 करोड़ रुपये रहा, जिसमें मार्जिन 59.5 फीसदी रहा, जो पिछले साल की तुलना में 598 आधार अंक ज्यादा है। अफ्रीका में कंपनी की आय (स्थिर मुद्रा में) 24.9 फीसदी बढ़ी। वहां EBITDA मार्जिन 48.1 फीसदी और EBIT मार्जिन 31.4 फीसदी रहा। अफ्रीका में ग्राहक आधार 16.9 करोड़ रहा, और इस तिमाही में 1,034 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च किया गया।

एयरटेल के वाइस चेयरमैन और एमडी गोपाल विट्टल ने कहा कि कंपनी ने एक और तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि भारत में राजस्व 2.3 फीसदी बढ़ा, जबकि अफ्रीका में स्थिर मुद्रा में 6.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। मोबाइल कारोबार में 2

.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और 40 लाख स्मार्टफोन डेटा ग्राहक जुड़े। विट्टल ने कहा कि मजबूत कैश फ्लो और अनुशासित पूंजी आवंटन से कंपनी की बैलेंस शीट और मजबूत हुई है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button