38वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता चैंपियन भोपाल बालक टीम का सम्मान


भोपाल। शाजापुर में दिनांक 25 से 26 दिसंबर 2025 तक आयोजित 38वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भोपाल जिले की बालक टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित कर प्रदेश में भोपाल जिले का नाम गौरवान्वित किया। फाइनल मुकाबले में भोपाल बालक टीम ने इंदौर टीम को 3 रनों के मुकाबले 4 रन से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। टीम की इस शानदार सफलता में कोच लोकेश यादव का कुशल नेतृत्व एवं खिलाड़ियों का अनुशासन एवं टीम भावना विशेष रूप से सराहनीय रही। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में ऑल इंडिया बीएचईएल एम्प्लॉइज यूनियन (एनएफआईटीयू) के अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार ने स्टेट चैंपियन भोपाल बालक सॉफ्टबॉल टीम के सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया तथा उन्हें इस ऐतिहासिक जीत के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। श्री सतेन्द्र कुमार ने कहा कि यह जीत भोपाल जिले के उभरते खिलाड़ियों की प्रतिभा, कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है तथा भविष्य में ये खिलाड़ी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी भोपाल का नाम रोशन करेंगे।

