भोपाल चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष डॉ. पाली ने दोपहिया वाहन चालकों से की हेलमेट पहनने की अपील
भोपाल।आज 6 अगस्त को आयोजित जिला प्रशासन भोपाल, मध्य प्रदेश की बैठक में एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यह चिंता प्रकट की गई कि हमारे भोपाल शहर में दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट न पहनने की प्रवृत्ति लगातार बढ़ रही है, जिससे गंभीर सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इस संदर्भ में *भोपाल चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष डॉ तेजकुल पाल सिंह पाली ने सभी नागरिकों एवं अपने सभी सदस्यों से अपील की है कि
🔸 बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन न चलाएं।
🔸 अपने परिवार, मित्रों और कर्मचारियों को भी इस नियम का पालन करने हेतु प्रेरित करें।
🔸 भोपाल की प्रत्येक कॉलोनी, अपार्टमेंट व व्यापारिक परिसर में यह सख्त संदेश दिया जाए कि बिना हेलमेट के किसी भी व्यक्ति को कॉलोनी में प्रवेश की अनुमति न दी जाए।
🔸 यह पहल सिर्फ एक नियम नहीं, बल्कि एक जीवन रक्षक संकल्प है। हम सभी से आग्रह करते हैं कि हेलमेट पहनना अनिवार्य बनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। यह संयुक्त निवेदन भोपाल जिला प्रशासन एवं भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा किया जा रहा है।आइए, हम सभी मिलकर भोपाल को सुरक्षित, जिम्मेदार और अनुशासित शहर बनाएं।
आपका सहयोग ही हमारा संबल है।