भोपाल गैस त्रासदी पीड़ितों को मिले 5 गुना मुआवजा
भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन के संयोजक शाहवर खान ने की मांग
भोपाल, 13 दिसंबर। भोपाल गैस त्रासदी को 40 वर्ष पूरे हो चुके हैं लेकिन पीड़ितों को न्याय नहीं मिला है। गैस त्रासदी पीड़ितों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन के संयोजक सहारा खान ने कहा कि मामला सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है हमारी मांग है कि गैस पीड़ितों को पांच गुना मुआवजा दिया जाए। शाहवर खान ने कहा कि हमने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने कहा कि 2 /3 दिसंबर 1984 को हुए गैस हादसे में 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और करीब साढ़े पांच लाख लोग प्रभावित हुए थे, लेकिन इतने वर्षों बाद भी न तो केंद्र और न हीं राज्य सरकार द्वारा आपदा के व्यापक प्रभावों का आंकलन किया गया और न ही पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया गया। गैस पीड़ितों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था भी नहीं की गई।
भोपाल गैस त्रासदी गैस राहत पुनर्वास मंत्री को ज्ञापन
शाहवर खान ने कहा कि गैस पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर भोपाल गैस त्रासदी गैस राहत पुनर्वास मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह को ज्ञापन सौंपा गया और सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात की जाएगी।