अध्यात्ममध्य प्रदेश

भोपाल में होगा प्रांतीय युवा चिंतन शिविर, 3000 युवा बनाएंगे 2050 तक की कार्ययोजना

भोपाल। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आगामी 27 से 29 अक्टूबर तक शारदा विहार आवासीय विद्यालय, भोपाल में भव्य प्रांतीय युवा चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर माता भगवती देवी एवं गायत्री परिवार के केंद्रीय मुख्यालय शांतिकुंज, हरिद्वार में प्रज्वलित अखंड दीपक के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में संपन्न होगा। तीन दिवसीय इस आवासीय शिविर में प्रदेश के हर जिले एवं तहसील से सक्रिय युवा कार्यकर्ता, संगठन के पदाधिकारी सहित करीब 4000 प्रतिभागी शामिल होंगे। शिविर का मुख्य उद्देश्य आध्यात्मिक, नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों पर आधारित विकसित भारत के निर्माण में गायत्री परिवार की भूमिका को रेखांकित करते हुए 2050 तक की प्रदेश स्तरीय कार्ययोजना तैयार करना है। इस ऐतिहासिक शिविर की अध्यक्षता गायत्री परिवार के केंद्रीय युवा प्रतिनिधि एवं युवा आइकन डॉ. चिन्मय पंड्या करेंगे। विशेष बात यह है कि इस आयोजन के स्वरूप को समझने के लिए देशभर के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि भी कार्यशाला में शामिल होंगे। प्रांतीय समन्वयक श्री राजेश पटेल ने जानकारी दी कि शिविर के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रतिभागियों के चयन के लिए जिला, प्रदेश एवं केंद्रीय स्तर पर त्रिस्तरीय परीक्षण किया जा रहा है, जिसमें समाज एवं राष्ट्र निर्माण से जुड़े रचनात्मक कार्यों में युवाओं की भागीदारी और समर्पण को मुख्य आधार बनाया गया है। चयनित प्रतिभागियों की अंतिम सूची जल्द ही शांतिकुंज, हरिद्वार से जारी की जाएगी।

शिविर की तैयारियों को गति देने के लिए संगठन की प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ इकाई द्वारा भोपाल, ग्वालियर, अमरकंटक, छिंदवाड़ा, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, ओंकारेश्वर, गुना और रीवा में उपजोन स्तरीय उन्नयन कार्यशालाएँ संपन्न हो चुकी हैं, जिनमें हजारों युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। अब जिला एवं तहसील स्तर पर कार्यशालाएँ आयोजित की जा रही हैं, ताकि 15 अक्टूबर तक स्थानीय स्तर पर शताब्दी वर्ष और चिंतन शिविर की तैयारियों को पूर्ण रूप दिया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button