भोपाल ने विदिशा पर एक तरफा मुकाबले में 14 शून्य से जीत दर्ज की

भोपाल 29 जून.आज अंडर 17 फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतर्गत दो लीग मुकाबले खेले गए पहला मुकाबला विदिशा विरुद्ध भोपाल के मध्य खेला गया जिसमें भोपाल ने विदिशा पर एक तरफा मुकाबले में 14 शून्य से जीत दर्ज की। भोपाल की तरफ से अनुभव ने 7 गोल किये,लाइसिंबा ने 4 डेविड सिंह गौरव पर एवं आदित्य ने क्रमशः एक-एक गोल दर्ज किया आज का दूसरा मुकाबला मुरैना विरुद्ध शिवपुरी के मध्य खेला गया जिसमें एक तरफा मुकाबले में शिवपुरी ने 7 शून्य से मुरैना पर जीत दर्ज की। शिवपुरी की तरफ से तीन गोल हर्ष द्वारा जबकि कृष्णा अंश करण एवं साहित्य ने क्रमशः एक-एक गोल दर्ज किया। आज के मुकाबले में निम्न रेफरी रेफ्रियों ने अपनी भूमिका निभाई आमिर सिद्दीकी शेख कुनैन कुरैशी शुभम गिरी शिवम गोस्वामी राहुल गुप्ता एवं शरद सिलावट थे जबकि मेष कमिश्नर की भूमिका में नेशनल रेफरी मुश्ताक कुरैशी ने अपनी स्थिति दर्ज की।