भोपाल के 7 साल के प्रत्यक्ष दुबे और 9 साल के विवान दुबे ने राज्य स्तरीय स्केटबोर्डिंग प्रतियोगिता में जीते पदक

भोपाल, कोलार रोड स्थित हिलटॉप स्केटपार्क में 5 और 6 नवंबर को राज्य स्तरीय स्केटबोर्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश रोलर स्केटिंग एसोसिएशन (MPRSA) के तत्वावधान में तथा रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (RSFI) के आधिकारिक नियमों के अनुसार संपन्न हुई। प्रतियोगिता का जजमेंट और संचालन फेडरेशन के अनुभव विजयवर्गीय द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में भोपाल के अलावा पन्ना, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर सहित मध्य प्रदेश के कई शहरों से खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के दौरान Game of S.K.A.T.E, Longest Ollie, Pump-Track Countdown, Freestyle और Best Trick जैसे फॉर्मेट में मुकाबले आयोजित किए गए। सभी श्रेणियों में खिलाड़ियों ने उत्साह और खेल भावना का प्रदर्शन किया।
भोपाल के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रत्यक्ष दुबे और विवान दुबे ने 1-1 सिल्वर और 1-1 ब्रॉन्ज़ पदक जीते।
अर्णव ने 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज़ हासिल किया।
दिव्यांका ने 1 सिल्वर पदक प्राप्त किया।
सोहैल ने 2 सिल्वर तथा 1 ब्रॉन्ज़ पदक जीते।
ये सभी खिलाड़ी Bhopal SB (Bhopal Skateboarding) समुदाय में नियमित अभ्यास करते हैं। इस समुदाय की स्थापना स्थानीय एथलीट शशांक सेठ द्वारा की गई है, जिसके माध्यम से शहर के युवाओं को स्केटबोर्डिंग का प्रशिक्षण व प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन से शहर में स्केटबोर्डिंग के बढ़ते प्रभाव को सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।



