खबरदेशमध्य प्रदेश

भोपाल की तोशीबा कोहली खरे बनीं मिसेज इंडिया यूनिवर्स

यूनाइटेड नेशंस से संबद्ध देशों के 35 प्रतिभागियों के बीच हुआ चयन

भोपाल । प्रख्यात संस्थान डेज़ल इवेंट्स के द्वारा क्राउन प्लाज़ा नई दिल्ली में मिस एंड मिसेज यूनाइटेड नेशंस आयोजित किया गया। जिसमें भारत सहित यूनाइटेड नेशंस के सभी देशों से 35 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के पांच राउंड के पड़ाव पार करने के बाद भारत के प्रतिभागियों के बीच भोपाल की तोशीबा कोहली खरे ने मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2024 का खिताब हासिल किया। तोशीबा एक कॉरपोरेट ट्रेनर और मॉडल है जो प्राइड ऑफ़ मध्य प्रदेश, मोस्ट स्टाइलिश आइकॉन ऑफ़ एजुकेशन इंडस्ट्री,और मिसेज भोपाल 2017 जैसे खिताब जीत चुकी हैं और कई फैशन इवेंट्स की ज्यूरी मेंबर रह चुकी है जिसमें मिस और मिसेज मध्य प्रदेश शामिल है।उन्होंने बताया कि प्रोफेशन से वह एक कॉरपोरेट ट्रेनर और कम्युनिकेशन एक्सपर्ट है और एक एजुकेशनल ग्रुप के साथ जुड़ी हुई हैं।  शुरू से ही मॉडलिंग के शौक के चलते उन्होंने मॉडलिंग की ओर भी ध्यान दिया और साथ में अपने प्रयास द्वारा अलग-अलग खिताब भी अपने लिए जीते,लेकिन मिसेज इंडिया बनने का सपना उनका बहुत सालों से था,इसलिए जब उन्हें यह मौका मिला, उन्होंने मैसेज इंडिया में जाने का मन बना लिया। उन्हें यह अपॉर्चुनिटी डेजल इवेंट्स की संस्थापक तबस्सुम हक मैडम के माध्यम से मिली जो नई दिल्ली में मिस और श्रीमती यूनाइटेड नेशंस करवाने जा रही थीं।उन्होंने तभी इस प्रति स्पर्धा में भाग लेने का मन बना लिया।तोशिबा ने बताया कि सभी फाइनलिस्ट को 3 दिवसीय कार्यक्रम के लिए दिल्ली बुलाया गया था। तीन दिनों तक अलग-अलग राउंड का आयोजन आयोजन किया गया ।हर पार्टिसिपेंट की गतिविधि पर जज की नजर थी ।सारे ही प्रतिभागियों को उनके व्यवहार,बोलने के तरीके से लेकर ड्रेस स्टाइलिंग तक जज किया जा रहा था। सुबह 7 से रात 11 तक फाइनलिस्ट अलग-अलग राउंड में बिजी रहते थे ।फाइनलिस्ट के बीच इंट्रोडक्शन राउंड, टैलेंट राउंड, क्रिएटिव नेशनल राउंड कॉकटेल पार्टी गाउन राउंड, इवनिंग गाउन राउंड यह सभी था। तोशीबा वर्तमान में इंग्लिश मे पी एच डी भी कर रही हैं और एम ए इंग्लिश की टॉपर रह चुकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button