अरबपति मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नौयान ट्रेडिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (एनटीपीएल) ने वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड से नौयान शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड (एनएसपीएल) का अधिग्रहण पूरा कर लिया


अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की झोली में शिपिंग कारोबार से जुड़ी कंपनी आ गई है। रिलायंस ने शुक्रवार (21 मार्च) को बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नौयान ट्रेडिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (एनटीपीएल) ने वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड से नौयान शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड (एनएसपीएल) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इसके तहत करीब 383 करोड़ रुपये में 74% इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया गया है।
क्या है रिलायंस का कहना
रिलायंस ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस ट्रांजैक्शन के साथ नौयान शिपयार्ड प्राइवेट, रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी बन गई है। अधिग्रहण से पहले रिलायंस की सब्सिडयरी नौयान ट्रेडिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने नौयान शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड को ₹93.66 करोड़ का अनसिक्योर डेब्ट दिया था। जुलाई 2021 में एनएसपीएल वजूद में आई थी। इस कंपनी का गुजरात में रिलायंस के दाहेज विनिर्माण परिसर के पास 138 एकड़ भूमि के पट्टे के अधिकार हैं। रिलायंस की योजना सॉल्ट मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग निर्माण और हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण सहित औद्योगिक इंफ्रा स्ट्रक्चर के लिए भूमि को विकसित करने की है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे
दिसंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ₹18540 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के ₹17265 करोड़ से 7% साल-दर-साल (YoY) वृद्धि दर्शाता है। दिसंबर तिमाही में राजस्व ₹2.40 लाख करोड़ रहा। एबिटा से पहले कंपनी की आय एक साल पहले की तिमाही में ₹40656 करोड़ की तुलना में 7.7% बढ़कर ₹43,789 करोड़ हो गई।
शेयर का हाल
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.7% बढ़कर 1,268.55 रुपये पर बंद हुए। बता दें कि सेंसेक्स 557.45 बढ़कर 76,905 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स में तेजी का लगातार पांचवां दिन रहा। इन पांच सत्रों में सेंसेक्स में चार प्रतिशत से अधिक उछाल दर्ज की गई है। तेजी के इस दौर में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 22,12,191 करोड़ रुपये बढ़कर 4,13,30,624 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।



