भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की भोपाल जदयू कार्यालय में जयंती मनाई गई

भोपाल, भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती राजधानी स्थित जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय में मनाई गई। जदयू पार्टी के पदाधिकारियों ने कर्पूरी ठाकुर को पुष्पांजलि अर्पित की और देश और समाज के लिए उनके द्वारा किए गए जनहित के कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मौजूद पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों ने कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों का अनुसरण करने का संकल्प लिया। जदयू के प्रदेश संगठन मंत्री आलोक कुमार, सोभाल सिंह सिसोदिया प्रदेश महासचिव,अयाज अली प्रदेश सचिव, मिसबाह उल हसन प्रदेश सचिव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर के समाजवाद ,समता मूलक समाज के निर्माण की तारीफ की । राष्ट्र भाषा हिंदी के उपयोग और उत्थान में उनके योगदान को भी सराहा गया। वक्ताओं ने कहा कि गरीबों के मसीहा के रूप में कर्पूरी ठाकुर ने अपनी एक अलग पहचान बनाई।
कार्यक्रम में ये हुए शामिल
इस अवसर पर जदयू के प्रदेश संगठन मंत्री आलोक कुमार,सोभाल सिंह सिसोदिया, अयाज अली, मिस्बाह उल हसन, भोपाल जिला अध्यक्ष सय्यद नईम उर्रहमान, इकबाल भाई बालाघाट, गफ्फार भाई, आबिद अली, खालिद भाई, सत्तार खान और धर्मेंद्र दांदोलिया सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।