जोधपुर : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का मामला गरमाता जा रहा है। इस मामले में अब बिश्नोई समाज सामने आया है और सलमान खान पर निशाना साधा है। बिश्नोई समाज की महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई उनके समाज का बेटा है और वह निर्दोष है। उन्होंने कहा कि सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए। अगर लॉरेंस बिश्नोई दोषी है तो सलमान खान भी दोषी है। देवेंद्र बुढ़िया ने कहा, लॉरेंस बिश्नोई को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। हमारा पूरा बिश्नोई समाज लॉरेंस बिश्नोई के साथ है। लॉरेंस बिश्नोई समाज का बेटा है। उसने कोई हत्या नहीं की है, वह तो जेल में बंद है। उन्होंने आगे कहा, सलमान खान समाज का दोषी है। उसने हिरणों का शिकार किया है, जीव हत्या की है। आज 26 साल हो चुके हैं, हिरणों के शिकार का मामला अभी तक कोर्ट में विचाराधीन है। देश का कानून उसे सजा देगा। हमारा समाज सभी मामलों में पैरवी कर रहा है। सलमान खान घमंडी है, उन्होंने अभी तक अपनी गलती नहीं मानी है।
बिश्नोई समाज का सम्मान देश के प्रधानमंत्री भी करते हैं
बिश्नोई समाज के मुताबिक, उनका समाज पर्यावरण और वन्यजीवों की रक्षा करता है। देवेंद्र बुढ़िया ने कहा, बिश्नोई समाज का सम्मान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी करते हैं। बिश्नोई समाज एक ऐसा समाज है जो पर्यावरण और वन्यजीवों की रक्षा करता है। उन्हें अपने बच्चों से भी ज्यादा वन्य जीवों से प्रेम होता है