
भोपाल में करीब 200 मरीजों को प्रतिदिन रक्त की आवश्यकता होती है, थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को हर 15 से 20 दिनों में रक्त चढ़ता है, इन बच्चों की चिंता करते हुए गुरुनानक मंडल द्वारा ईदगाह हिल्स स्थित सागर गैरे पर रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 31 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया जो जरूरतमंदों के काम आएगा। अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा रक्त किसी फैक्ट्री मे नहीं बनता, भगवान ने हमें यह तोहफा सिर्फ हमें दिया है , दान करने के लिए,रक्तदान एक स्वस्थ और नेक काम है, जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। हम समय समय पर इस मानवता के कार्य के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहते है।