अध्यात्मखबरमध्य प्रदेश
शीत लहर में अलाव जला बटेश्वर के दरबार में,ऊनी वस्त्र पहनाए


भोपाल |श्रीबड़वाले महादेव मंदिर सेवा समिति एवं ट्रस्ट द्वारा सोम प्रदोष के अवसर पर बाबा बटेश्वर का रुद्राभिषेक कर शीत लहर को देखते हुए अलाव जलाया गया| समिति के संजय अग्रवाल एवं प्रमोद नेमा ने बताया प्रात:काल नियमित रुद्राभिषेक के बाद सांयकाल दूध एवं शकर से महा रुद्राभिषेक तथा फूलों से दिव्य श्रृंगार कर शीत लहर को देखते हुए बाबा के सामने अलाव जलाया गया |प्रतिदिन यहां विराजमान सभी भगवान को गरम वस्त्र एवं शाल ओढ़ाई जाएगी | तिल- गुड़ एवं अन्य पदार्थो से बने गर्म व्यंजनों का विशेष भोग अर्पित होगा |रात्रि 10 बजे महा आरती संपन्न हुई जिसमें आकाश अग्रवाल, मोनू राठौर, शिशिर मित्तल, प्रकाश मालवीय, अभिषेक लाला सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे|



