खबरमध्य प्रदेश

ब्रह्माकुमारीज, ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र में धूमधाम, हर्षोल्लास से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

*ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान ब्लेसिंग हाउस में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम संपन्न*

*वर्तमान युग में श्रीकृष्ण जी के महान कर्मों को गहराई से चिंतन करने की आवश्यकता : बी.के. डॉ. रीना*

*ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर श्री कृष्ण लीला का हुआ भव्य आयोजन*

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवाकेंद्र पर सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के पावन शुभ अवसर पर बहुत ही सुंदर मनमोहक झांकी सजाई गई। जिसमें बच्चों द्वारा राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी आकर्षण का केंद्र रहा।ब्रह्माकुमारीज़, ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र प्रभारी बीके डॉ. रीना दीदी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि कुछ महापुरुष वा देवपुरुष ऐसे है जिससे लोगों को अलौकिक एवं आध्यात्मिक शक्ति तथा महान कर्म करने की प्रेरणा मिलती है। ऐसे ही श्रीकृष्ण जयंती आज के युग में सिर्फ मना लेना पर्याप्त नहीं बल्कि उनके द्वारा किये गए महान कर्मो के बारे में गहराई से चिंतन करने की आवश्यकता है। उनकी बाल लीलाओ तथा प्रत्येक कर्मों की आध्यात्मिक व्याख्या हम सभी के लिए सन्देश है।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान में सैकड़ों भाई बहनों की उपस्थिति में बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें श्री कृष्ण लीला का भव्य आयोजन भी किया गया । श्री कृष्ण जी एवं राधे रानी की मनमोहक चैतन्य झांकी सजाई गई।

श्री कृष्ण लीला का आयोजन किया गया। जिसमें पूजा बहन, आरती बहन, महिमा, अदिति, श्री, डॉली, तापसी, राधा कई बाल कलाकारों ने हिस्सा लिया। इस भव्य कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने श्री कृष्ण और राधा रानी बनकर बहुत ही सुंदर गीतों में नृत्य के माध्यम से महारास किया। जिसे देखकर उपस्थित सैकड़ों भाई बहन भाव विभोर हो गए। सभी ने ऐसा महसूस किया कि हम सतयुगी दुनिया में स्वर्ग में पहुंच गए हैं।

इस अवसर पर श्रीकृष्ण जी को झूला झुलाकर माखन मिश्री खिलाया गया। एवं सभी ने मिलकर श्री कृष्ण जी के साथ रास लीला की। कार्यक्रम के बाद उपस्थित जनसमूह को प्रसाद वितरण किया गया। उपस्थित भक्तगणो ने श्री राधा कृष्ण की झांकी में शामिल बच्चों को तिलक लगाकर पूजा अर्चना की। माखन मिश्री का भोग लगाकर उनकी आरती उतारी।बीके डॉ. रावेंद्र भाई ने श्री कृष्ण जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्री कृष्ण जी के सुंदर जीवन से प्राप्त शिक्षा से उपस्थित भाई बहनों को अवगत कराया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोपाल, नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी एवं विषेश अतिथि श्री प्रताप वारे पार्षद वार्ड नं 53, पूर्व पार्षद श्री रामबाबू पाटीदार की उपस्थिति में यह भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ साथ अखिलेश अर्गल हेमराज सूर्यवंशी (एडवाइजर, खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड खान मंत्रालय भारत सरकार), सुरेश राय जी (जनरल मैनेजर, सीबीआई बैंक) शांतनु कारकून एवं राजधानी भोपाल के कई गणमान्य भाई बहने मौजूद रहे।

कार्यक्रम शाम 6.00 बजे से राजयोग मेडिटेशन के द्वारा शुरू हुआ जो रात को 12 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव तक चलता रहा। उपस्थित जनसमूह ने मिलकर खूब खुशियां मनाईं।

कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन बीके राहुल भाई ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button