ब्राह्मण समाज ने वैदिक पद्धति से गंगा में किया पितरों का तर्पण और पिंडदान

भोपाल।ब्राह्मण एकता अस्मिता सहयोग संस्कार मंच पदाधिकारियों द्वारा हरिद्वार में गंगा मैया में अपने कुल, गुरु परिवार के पूर्वजों सहित भूले-बिसरे सभी का तर्पण और पिंडदान किया गया। मंच के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि श्राद्ध पक्ष में पितरों को तर्पण करना और मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करना पारिवारिक धर्म और सामाजिक सरोकार भी है। पूर्वजों के निमित्त दादाजी धाम (हरदा) के आचार्य पंडित पंकज शर्मा जी के सानिध्य में पीयूष शर्मा मुकुंद शर्मा ने हरिद्वार के गंगा तट पर पितरों का तर्पण एवं पिंडदान किया गया। इसमें परिवार, कुल के पूर्वजों के साथ ही गुरु परिवार के पूर्वज, संत-महात्मा, देश की सीमा पर शहीद हुए हमारे जवान, अन्य ऐसी आत्माऐं जिनके परिवार में कोई नहीं है, उन सभी का वैदिक विधि विधान से गंगा भैया में पिंडदान करके त्रिलोकीनाथ भगवान विष्णु से प्रार्थना की गई कि ऐसे सभी जीवों का कल्याण करें, उन्हें मोक्ष प्रदान करें। हरिद्वार की पावन धरा पर, गंगा किनारे तर्पण और पिंडदान के इस अवसर पर आचार्य पं. शर्मा द्वारा पितरों को अखंड रामायण का पाठ और भगवान श्रीसत्यनारायण जी की कथा सुनाकर श्रीहरि से सभी पितृ आत्माओं के मोक्ष की प्रार्थना की गई। धार्मिक अनुष्ठान में प्रमुख रूप से सुरेश शर्मा, आरडी चौधरी, राजीव गुलाटी, अतुल शर्मा, रोहित शर्मा, विक्रांत शर्मा, हेमंत शर्मा, आनंद शर्मा, डॉ अंकुर, मेहुल चतुर्वेदी, प्रशांत शर्मा सहित सामाजिक बंधु उपस्थित थे।