24000 गायत्री मंत्र लघु अनुष्ठान की पूर्णाहुती में भाइयों बहनों परिजनों आहुति प्रदान की
राम जन्मोत्सव 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ

आज गायत्री शक्तिपीठ भोपाल पर सुबह 8:30 से 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ के माध्यम से राम जन्मोत्सव पर्व एवं चैत्र नवरात्रि में परिजनों द्वारा किए गए 24000 गायत्री मंत्र लघु अनुष्ठान की पूर्णाहुती में भाइयों बहनों परिजनों आहुति प्रदान की, इस बार अधिक संख्या में लोग पहुंचने पर 24 कुंडी गायत्री यज्ञ में 5 पालियों में आहुति प्रदान की गई, साथ में दीक्षा,पुंसवन, जन्मदिन ,अन्नप्राशन , विद्यारंभ एवं मुंडन संस्कार संपन्न हुए, इस अवसर पर पर्व संदेश शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि श्री राजेश पटेल ने सभी परिजनों को नवरात्रि एवं राम जन्मोत्सव पर्व संदेश देते हुए कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने मनुष्य रूप में अवतार लेकर सामाजिक मर्यादाओं,दायित्व का पालन करते राम राज्य की स्थापना की जिसमें उन्होंने उच्च नीच ,स्त्री पुरुष ,जाति भेद आदि को मिटाकर समाज में आदर्श मूल्यों की स्थापन की उसी प्रकार गायत्री परिवार के गुरुदेव द्वारा बताए गए आदर्श मार्ग पर चलकर सभी परिजन अपने आचरण चरित्र चिंतन से समाज में फैली कुरीति, विकृति अंधविश्वास जातिवाद वर्ग भेद मिटाकर “मनुष्य में देवत्व और धरती पर स्वर्ग के अवतरण” गुरुदेव पं श्रीराम शर्मा आचार्य की संकल्पना को उनके द्वारा लिखित साहित्य और विचारों को प्रत्येक परिजन श्रवण कुमार बनकर जन्म शताब्दी वर्ष 2026 तक घर-घर, जन-जन तक पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाए । इस अवसर पर बड़ी संख्या में परिजन सम्मिलित हुए ।