करुणा बुद्ध विहार मे 11 जनवरी को बौद्ध युवक -युवती परिचय सम्मेलन एवं निशुल्क सामूहिक विवाह होगा
दि बुध्दिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया जिला शाखा भोपाल की तत्वावधान में दिनांक 11 जनवरी 2025 को प्रात: 11.30 बजे 29 वां बौद्ध युवक-युवती परिचय सम्मेलन तथा निशुल्क विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोपाल के तुलसी नगर मे स्थित करुणा बुध्द विहार में बौद्ध युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है. परिचय सम्मेलन के लिये मध्यप्रदेश के अलावा विभिन्न प्रदेशो से विवाह योग्य डाक्टर, इंजीनियर, प्रशासनिक सेवा मे सेवारत, निजी मल्टी नेशनल कम्पनियों में कार्यरत तथा निजी व्यवसायी इस प्रकार सभी केटेगिरी के युवक-युवतियों व्दारा निर्धारित फार्म भरकर पंजीयन किया जा रहा है. दिनांक 11 जनवरी 2025 को ही कोई रिश्ता तय होता है तो, चट मंगनी पट ब्याह की तर्ज पर सम्मेलन मे ही सायं को निशुल्क सामूहिक विवाह भी कराया जायेगा, इसके अतिरिक्त बौध्द पध्दति से निःशुल्क सामूहिक विवाह कराने हेतु इच्छुक युवक-युवतियां भी परिचय सम्मेलन के पूर्व अपना पंजीयन कर सकते है, ताकि उसी दिन परिचय सम्मेलन के पश्चात उनका निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जा सके।

