
गोवा अग्निकांड में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई. आरोपियों के कंस्ट्रक्शन पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है. इधर दो आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है.
गोवा पुलिस ने आग से तबाह हुए नाइट क्लब के मालिकों में शामिल अजय गुप्ता और सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर’ (एलओसी) जारी किया है. बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा के थाईलैंड भागने के कुछ घंटों बाद, गुप्ता और ब्रिटिश नागरिक खोसला के खिलाफ एलओसी जारी किया गया. शनिवार को क्लब में आग की घटना में 25 लोगों की मौत हो गई थी.
सौरभ और गौरव लूथरा को वापस लाने के लिए इंटरपोल की ली जा रही मदद
उत्तरी गोवा के अंजुना थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) वर्षा शर्मा ने बताया कि गोवा पुलिस सौरभ और गौरव लूथरा को वापस लाने के लिए इंटरपोल की मदद ले रही है, जो फुकेट भाग गए हैं. उन्हें भारत वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. शर्मा ने बताया, आग की घटना के तुरंत बाद सौरभ और गौरव का पता लगाने के प्रयास शुरू हो गए थे. वे उस समय गोवा में नहीं थे.
आग लगने के मामले में अब तक हो चुकी है 5 की गिरफ्तारी
पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें नाइट क्लब के मुख्य महाप्रबंधक राजीव मोदक, महाप्रबंधक विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर और भरत कोहली शामिल हैं.




