बुंदेलखंडीय कुर्मी क्षत्रिय समाज का 9वां मिलन समारोह संपन्न, वरिष्ठों का सम्मान और खेल रत्न अनन्य गौर को मिली सराहना
आदेश गौर बोले समाज को एकजुट रखना कार्यक्रम का लक्ष्य


भोपाल। बुंदेलखंडीय रेवांचल (गौर) कुर्मी क्षत्रिय समाज, भोपाल द्वारा बीएचईएल (BHEL) स्थित धन्वंतरि पार्क में 9वां विशाल सामाजिक एवं पारिवारिक मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस भव्य आयोजन में भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों से आए समाज के सैकड़ों परिवारों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
वरिष्ठों का सम्मान: कृतज्ञता का भाव
समारोह का सबसे गौरवशाली क्षण वह था, जब समाज को इस मुकाम तक पहुँचाने वाले सभी वरिष्ठों का शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। समाज के विकास में उनके वर्षों के मार्गदर्शन और योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए पदाधिकारियों ने उनका आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर संरक्षक विमल गौर ने कहा, “एकता और संस्कार ही किसी भी समाज की असली पूंजी होते हैं।” वहीं, समाज के अध्यक्ष आदेश गौर ने कहा, “सशक्त समाज ही सशक्त भारत की नींव है। वरिष्ठों का अनुभव और युवाओं का जोश मिलकर ही समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।”
प्रतिभाओं का सम्मान: अनन्य गौर ने बढ़ाया मान
समारोह में जू-जित्सु (Ju-Jitsu) नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर समाज का गौरव बढ़ाने वाले अनन्य गौर को विशेष रूप से ‘सामाजिक सम्मान’ प्रदान किया गया। साथ ही, शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया।
मोबाइल के दौर में पारंपरिक खेलों का उत्साह
मोबाइल के इस डिजिटल युग में आपसी संवाद और शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कुर्सी दौड़ (Chair Race), रस्सा-कसी (Tug of War) और बोरा दौड़ (Sack Race) जैसे पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों ने बच्चों, महिलाओं और पुरुषों में जबरदस्त उत्साह भर दिया। सभी बच्चों को उपयोगी पुरस्कार वितरित किए गए। उपस्थित जनों ने कहा कि आपसी जुड़ाव को और मजबूत करने के लिए वर्ष में ऐसे आयोजन बार-बार होने चाहिए।
समाज की सक्रिय कार्यकर्ताओं प्रभा गौर, प्रतिमा गौर और ललिता गौर ने कहा कि हमारे समाज में महिलाओं को बराबर की हिस्सेदारी है जो कि नारी सशक्तिकरण की ओर बड़ा कदम है। इस तरह के कार्यक्रम से भागदौड़ वाली जिंदगी में आपस में मेल मिलाप हो जाता है।
संरक्षक मंडल एवं कार्यकारिणी का योगदान
समारोह में संरक्षक मंडल से विमल गौर, चंद्रशेखर गौर, सुदामा प्रसाद गौर, रघुवर दयाल गौर और राममनोहर गौर की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अध्यक्ष आदेश गौर, महासचिव सचिन गौर एवं विशेष सलाहकार स्वदेश गौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही आशुतोष गौर, बसंत गौर, कुलदीप गौर, टीकाराम गौर, किशोर गौर, अभिषेक गौर, मनीष गौर, रामकेश गौर, सोमेश गौर, गोपाल गौर, मनोज गौर, मुकेश गौर, विकास गौर, शैलेष गौर, प्रदीप गौर, रामकृष्ण गौर, सिद्धार्थ गौर, कृष्ण गौर, अर्जुन गौर, दीनबंधु गौर, नितेश गौर एवं प्रवीण गौर का विशेष योगदान रहा।



