खबरमध्य प्रदेश

विदेशी सामान खरीदने पर विदेशियों के हाथ में जाएगा पैसा,स्वदेशी अपनाएं- सीमा भारद्वाज 

स्वदेशी जागरण मंच मध्य भारत द्वारा 10 दिवसीय मेले का आयोजन

भोपाल , 8 नवंबर। स्वदेशी जागरण मंच मध्य भारत द्वारा राजधानी स्थित एमबीएम कॉलेज के पास ग्राउंड में 10 दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला परिसर में लगे स्टालों में स्थानीय उद्यमियों द्वारा तैयार किए गए देसी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। स्वदेशी जागरण मंच मध्य भारत प्रांत प्रमुख और स्वदेशी मेला की सहसंयोजक सीमा भारद्वाज ने कहा कि मेले का उद्देश्य लोगों में स्व की भावना जागृत करना है । हम अपने देश में ही बने उत्पादों जैसे क्रीम, साबुन ,तेल और अन्य चीजों का इस्तेमाल करें । यदि हम विदेशी उत्पादों का उपयोग करते हैं तो यह पैसा विदेशियों के हाथों में जा रहा है । यह एक तरह की गुलामी ही है।  हमारा उद्देश्य लोगों में स्व की भावना जागृत करना है यदि हम स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करते हैं तो इन्हें तैयार करने वाले लोगों की कीमत वसूल होती है और उनके घरों में हर रोज दिवाली मनती है । सीमा भारद्वाज ने कहा कि मेले की थीम स्वदेशी को बढ़ावा ,स्वालंबन को आगे बढ़ाना उद्यमिता का भाव जागृत करना, संस्कृति और पंच परिवर्तन पर आधारित है । यहां मातृ शक्तियों और युवाओं के लिए प्रतियोगिताएं रखी गई है आज मेहंदी प्रतियोगिता रखी गई है। उन्होंने पंच परिवर्तन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में सब का मान सम्मान कुटुंब को लेकर चल चलेंगे तो जड़े मजबूत होंगी । इसके अलावा पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए शादी समारोह और जन्मदिन पर पौधे लगाएं। हम लोगों को जागृत कर रहे हैं कि नौकरी देने वाले बने और उद्यम को बढ़ावा दें।
हमारा भाव स्वदेशी होना चाहिए- प्रतिभा शुक्ला
स्वावलंबी भारत अभियान मध्य भारत सह समन्वयक प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि हम लोगों को प्रशिक्षित कर रहे हैं, यह शुरुआत है । आगे भी ट्रेनिंग दी जाएगी लोगों में स्वदेशी का भाव होना चाहिए । कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है । हमें इसे कमाई का माध्यम बना सकते हैं , हमारा विचार स्वदेशी होना चाहिए और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना चाहिए । आज यहां पर मेहंदी प्रतियोगिता है सब अच्छा कर रहे हैं हमें तो लगता है जजमेंट में ही परेशानी आएगी कि किसको पहला स्थान दिया जाए और किसे द्वितीय स्थान दें। इसी तरह प्रतिदिन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button