शासकीय अर्द्ध शासकीय निगम मंडलों मे पुनर्नियुक्ति प्रथा समाप्त कर बेरोजगारों को रोजगार दिया – अरुण वर्मा
सेवानिवृत अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के महासचिव अरुण वर्मा ने शासकीय विभागों एवं अर्द्ध शासकीय निगम मंडलों सहकारी संस्थाओं मे सेवानिवृत पश्चात पुनर्नियुक्ति प्रथा का कड़ा विरोध करते हुए बताया कि शासकीय विभागों एवं अर्द्ध शासकीय निगम मंडलों सहकारी संस्थाओं मे हजारों कि संख्या मे 65 से 78 वर्ष के सेवानिवृत कर्मचारी पुनर्नियुक्ति पर कार्य कर रहें हैं तथा हजारों की तदाद मे युवा बेरोजगार दर दर भटक रहें है जो कि न्यायसंगत नही है
अत: महासचिव अरुण वर्मा ने मान्यनीय मुख्य मंत्री महोदय से अनुरोध किया है कि शासकीय विभागों अर्द्ध शासकीय निगम मंडलों सहकारी संस्थाओं मे सेवानिवृत के पश्चात पुनर्नियुक्ति पर कार्य कर रहें 65 से अधिक उम्र के सेवानिवृत कर्मचारियों के स्थान पर बेरोजगारों को रोजगार दिया जाये साथ ही शासकीय विभागों अर्द्ध शासकीय निगम मंडलों सहकारी संस्थाओं मे सेवानिवृत के बाद पुनर्नियुक्ति प्रथा समाप्त की जाये ताकि प्रदेश मे बेरोजगारों को रोजगार मिल सके और
बेरोजगारी कम हो सके
अरुण वर्मा
महासचिव


