पेंशनर्स का सम्मान कर भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा विदिशा द्वारा उनकी समस्याओं के निवारण के साथ ही डिजिटल बैंकिंग सावधानियों से अवगत कराया गया

भोपाल। पेंशनर्स मिलन समारोह के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय विदिशा के मार्गदर्शन में मुख्य शाखा विदिशा द्वारा पेंशनर्स मिलन समारोह व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में राज्य सरकार एवं बैंक पेंशनर्स बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पेंशनर्स राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं पूर्व अध्यक्ष लायंस क्लब विदिशा लायन अरुण कुमार सोनी ने भारतीय स्टेट बैंक की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए बैंक पदाधिकारीयों को पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। पेंशनर्स के बीच बैंक की छवि और अच्छी बने इसके लिए उन्होंने परामर्श दिया। पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा भी पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई एवं सीनियर सिटीजन के लिए बैंक में अलग विंडो, लीविंग सर्टिफिकेट के साथ ही 15h जैसे फॉर्म भी लेने जैसे कई सुझाव भी दिए गए। अन्य पेंशनर्स साथियों ने भी अपनी-अपनी बात रखी। पेंशनर्स को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक श्री विनय सिंह ने कहा कि बैंक द्वारा प्रतिवर्ष भिन्न भिन्न अंतराल के दौरान जिले की विभिन्न शाखाओं में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर पेंशनर्स की समस्याओं को दूर किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने पेंशनर्स के लिए बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और डिजिटल बैंकिंग से संबंधित विचार साझा किए। इसके पूर्व मैन ब्रांच के मुख्य प्रबंधक श्री हितेंद्र सिंह भदौरिया, कलेक्ट्रेट शाखा के शाखा प्रबंधक श्री अतिलेश सोनी, एस टी आई के शाखा प्रबंधक रवि पाठक एवम् कृषि वाणिज्य शाखा से श्री मनोज सोनी ने पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ओ पी चतुर्वेदी, लायन अरुण कुमार सोनी, सचिव गिरधारी लाल सोनी सहित सभी पेंशनर्स का हार फूलों से स्वागत किया ओर शाल व श्रीफल से सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व लीड बैंक मैनेजर नरेश मेघानी, प्रोफेसर डॉ ओजस्विनी जौहरी, ओ पी चतुर्वेदी, संतोष नामदेव, लायन छाया नामदेव, नागर जी, लायन अरुण कुमार सोनी, गिरधारी लाल सोनी, राम प्रकाश गुप्ता, राजाराम पवार, अनिल श्रीवास्तव, गोवर्धन राजोरिया, रामशरण शर्मा, मानव संसाधन प्रबंधक अंशुल शुक्ला, नीतू मैडम, रामबाबू शर्मा,श्री निगम जी आदि पेंशनर्स उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन क्षेत्रीय कार्यालय के श्री विपिन चौबे द्वारा किया गया। आभार व्यक्त संगठन अध्यक्ष ओ पी चतुर्वेदी द्वारा किया गया।