खबरखेलमध्य प्रदेश

सी.बी.एस.ई वेस्ट ज़ोन रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप”में कैम्पियन स्कूल के 18 स्केटर्स लेंगे भाग

गुजरात के स्केटिंग रिंक में उतरेंगें शहर के 18 खिलाड़ी

भोपाल।कैम्पियन स्कूल भोपाल के 18 रोलर स्केटर्स 11 से 16 सितम्बर को मदर केयर प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी स्कूल, नाडियाड गुजरात के स्केटिंग रिंक में आयोजित होने वाली सीबीएसई वेस्ट ज़ोन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गुजरात पहुँच चुकें हैं। यह छह दिवसीय सीबीएसई वेस्ट ज़ोन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता सीबीएसई द्वारा आयोजित की जा रही है। कैम्पियन स्कूल में कक्षा पहली से बारहवीं में से चयनित स्केटर्स की बालक वर्ग सूची में विराट, ज्वेल, आरव सिंह, अर्जुन ठाकुर,अबान, सनमीत, सुशमीत, दिव्यांश, अराध्य हिन्ना, रूद्रप्रताप, संभव मिश्रा,तेगबीर सिंह, शौर्य सिंह, ओजस राना और बालिका वर्ग सूची में काशवी,अमाया, रिशिका शिंदे, रिशिका चावड़ा, शामिल हैं। यह सभी स्केटर्स विभिन्न आयु वर्गों में क्वाडस व इनलाईन कैटेगरी में स्कूल का प्रतिनिधित्व करेंगे। कैम्पियन स्कूल के इन सभी स्केटर्स का चयन भोपाल में उनके शानदार प्रदर्शन व उनकी योग्यता के आधार पर हुआ हैं। ये सभी खिलाड़ी कैम्पियन स्कूल के शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं कोच श्री संजय मिश्रा के मागदर्शन में स्केटिंग रिंक में नियमित प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, दादर नगर हवेली, दमन दीयू के सी.बी.एस.ई विद्यालयों के लगभग 1200 खिलाड़ी भाग लेंगें। प्राचार्य फादर डॉ. अथनस लकड़ा एस.जे., उप प्राचार्य आलोक कुजूर एस.जे.व शारीरिक शिक्षा विभाग के एचओडी श्री जोंसी कोशी ने कोच श्री संजय मिश्रा समेत सभी खिलाड़ियों को सीबीएसई वेस्ट जोन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में स्कूल का प्रतिनिधित्व करने पर शुभकामनाएं दी व इस प्रतियोगिता में उनके अच्छे प्रदर्शन करने के लिए कामना की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button