भोपाल को हमीदिया अस्पताल, स्कूल और कॉलेज देने वाले हमीद उल्लाह को गद्दार कहना एहसान फरामोशी- मसूद

भोपाल। भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक एवं वरिष्ठ नेता आरिफ मसूद ने भोपाल नगर निगम पर जमकर निशाना साधा। विधायक मसूद ने कहा कि भोपाल को हमीदिया अस्पताल, स्कूल और कॉलेज देने वाले हमीद उल्लाह को गद्दार कहना नगर निगम की एहसान फरामोशी है। उन्होंने भोपाल नगर निगम द्वारा भोपाल के इतिहास से जुड़े हमीदिया अस्पताल, हमीदिया कालेज और हमीदिया स्कूल के नाम बदले जाने वाले प्रस्ताव पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इनको देश का इतिहास नहीं पता देश में
526 रियासत रहीं होगी जिसमें नबाब और राजा सभी थे।526 रियासत में से हमीद उल्ला ख़ान इकलौते नवाब थे जिन्होंने महात्मा गांधी को 1929 भोपाल सरकारी मेहमान बनाकर बुलाया था,यह इतिहास इनको पता होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमीदिया कॉलेज, हमीदिया स्कूल, हमीदिया अस्पताल का नाम बदलने का प्रस्ताव आज परिषद में हुआ। यह नवाब के द्वारा किए गए कार्यों पर एहसान फ़रामोशी, करना कोई भोपाल नगर निगम परिषद से पूछे, जिस हमीदुल्ला ख़ान ने अपनी ज़मीन लोगों के लिए दी, अस्पताल के लिए दी स्कूल के लिए दी आज भी उनके नाम बदल रहें…
ऐसी एहसान फ़रामोशी कोई भोपाल नगर निगम से सीखें।