हमीदिया महाविद्यालय द्वारा चलाया गया एच आई वी / एड्स की रोकथाम के लिए अभियान।


प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय हमीदिया महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं भी कराई गई,एच आई वी / एड्स की रोकथाम में युवाओं की भूमिका विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ अनिल शिवानी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया,
कार्यक्रम का शुभारभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. रचना मिश्रा ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर किया,कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन एवं क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं का उद्देश्य युवाओं में एच आई वी/ एड्स से संबंधित जागरूकता बढ़ाना और रोकथाम के उपायों की जानकारी प्रदान की !
डॉ आर एस नरवरिया ने राष्ट्रीय युवा गीत एवं जय जगत की प्रस्तुति दी ,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम जाहिर कागजी, द्वितीय पुनीता मालवीय , तृतीय दीक्षा सेन ,प्रशान मंच में प्रथम तनु चौहान , द्वितीय मानस मिश्रा , तृतीय भानु प्रिया
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम तनु चौहान, द्वितीय नवीन उईके , तृतीय गूंजा नागवंशी,
नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम गूंजा नागवंशी, द्वितीय रोहित कुशवाह, तृतीय पिंकेश काकोडिया निर्णयम मंडल में डॉ आलोक दुबे डॉ कुलदीप मरावी एवं डॉ सारिका मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही, कार्यक्रम का संचालन उमेश कुमार प्रजापति, स्टेट कैम्पर आयुष प्रताप सिंह, आर्यन रजाक स्वयंसेवक सचिन अहिरवार लवकुश गुर्जर मानस मिश्रा तनु चौहान प्रतीक्षा आर्य गूंजा नागवंशी का सक्रिय सहयोग रहा।


