एजुकेशनमध्य प्रदेश

कैंम्पियन के विद्यार्थियों ने श्लोक के माध्यम से किया रामायण का मंचन, धूमधाम से मनाया गया “रोशनी का त्योहार” “दीपावली

छात्रों द्वारा विभिन्न प्रदेशों के लोक गीतों एवं रैम्प वॉक की लुभावनी प्रस्तुति एक श्लोक में संपूर्ण रामायण कथा की नाटक द्वारा भावपूर्ण प्रस्तुति नन्हे-मुन्ने बच्चों की सांस्कृतिक व रंगारंग प्रस्तुतियों ने मनमोहा

भोपाल।दीपावली के उपलक्ष्य में होने वाले विद्यालयीन अवकाशों को देखते हुए, कैम्पियन स्कूल भोपाल में “रोशनी का त्योहार”- “दीपावली” बहुत ही जोश व उत्साह के साथ प्रायमरी व सेकेण्डरी के छात्र-छात्राओं द्वारा धूमधाम के साथस्कूल परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में छात्रों द्वाराल यबध्द व मनमोहक दीप नृत्य व स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रदेशों राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात के लोक गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। एक श्लोक में संपूर्ण रामायण कथा का नाटक के द्वारा भावपूर्ण मंचन किया गया। छात्रों ने एथेनिक वियर पर रैम्प वॉक शो की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर इंटर हाऊस काम्पीटिशनस् में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। प्रायमरी व सेकेण्डरी सेकशन द्वारा रामलीला की प्रस्तुति,फैंसी ड्रेस, रंगोली, व्यंजन बनाओं, दीया बनाओं, थाली सजाना आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। विभिन्न नाटकों एवं प्रतियोगिता भी आयोजित की गई व इसकी बहुत ही खूबसूरत प्रस्तुति दी गई। यह संपूर्ण कार्यक्रम साँस्कृतिक समिति के सदस्यों एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के अंत से पहले सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम भी घोषित किए गए और जीतने वाले सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि प्राचार्य फादर डॉ अथनस लकड़ा द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत से पहले प्रायमरी के बच्चों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ मिलकर फुलझडियाँ जलाई। इस अवसर पर उप प्राचार्य फॉदर आलोक कुजूर,एस.जे., बरसर फादर ब्लासियस कुल्लू एस.जे., हेडमिस्ट्रेस सिस्टर रेनिशा, वरिष्ठ शिक्षक श्री महेन्द्र कोठारी, सुश्री वीना भम्भल सेकेण्डरी की स्टाफ सेकेट्री कोमल शर्मा भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम के अंत से पहले   प्राचार्य फादर ने इस अवसर पर अपने प्रेरक भाषण में दीपावली व इसके महत्तव पर प्रकाश डाला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button