खबरखेलमध्य प्रदेश

68 वीं अंतर शालेय संभागीय स्तर रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में कैंपियन स्कूल बना ओवर ऑल चैंपियन

कैम्पियन के स्केटर्स ने प्रतियोगिता में 10 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य सहित कुल 24 पदकों पर कब्जा जमाया

 

भोपाल।  कैंपियन स्कूल भोपाल के 11 प्रतिभावान रोलर स्केटर ने 68 वीं अंतर शालेय संभागीय स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में 10 स्वर्ण 8 रजत और 6 कांस्य पदक मिलकर कल 24 पदको पर अपना कब्जा जमाया। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता हाल ही में शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय भोपाल मध्य प्रदेश के स्केटिंग रिंग में स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित की गई थी। कैंपियन स्कूल की ऋषिका,काशवी, ऋषिका शिंदे, सनमीत , दिव्यांश, शौर्य निश नेमा, ओजस, रुद्र प्रताप, संभव मिश्रा एवं अर्जुन ठाकुर ने विभिन्न आयु वर्गों में इन 24 पदकों पर अपना कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में कैंपियन स्कूल ने बॉयज कैटिगरी में ओवरआल चैंपियन ट्रॉफी एवं गर्ल्स कैटेगरी में रनर अप की ट्रॉफी जीती । इन सभी रोलर स्केटर ने इस प्रतियोगिता में भोपाल संभाग का प्रतिनिधित्व किया था। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश  के लगभग 50 सरकारी, सीबीएसई एवं प्राइवेट विद्यालयों के लगभग 300 रोलर स्केटर छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। यह सभी स्केटर्स कैंपियन स्कूल के शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं कोच संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में स्केटिंग रिंग में नियमित प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्राचार्य फादर डॉक्टर अथनस लकड़ा एस जे , उप प्राचार्य फादर आलोक कुजूर, हेडमिस्ट्रेस सिस्टर रेनिशा एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के एचओडी जॉन्सी कोशी ने कोच संजय मिश्रा व सभी खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को इस संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन पर वह स्कूल का प्रतिनिधित्व करने पर हार्दिक बधाइयां दीं एवं आगामी प्रतियोगिताओं में उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button