अत्याधुनिक मशीनों से होगा कैंसर मरीजों का इलाज: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया रीवा मेडिकल कॉलेज में स्पेशल कैंसर यूनिट का भूमि-पूजन श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय के विस्तारीकरण के लिए लगभग 350 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि-पूजन रीवा महाविद्यालय का नया अस्पताल भवन बनने 2400 से अधिक होगी बेड से क्षमता भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में भी अत्याधुनिक मशीनों से कैंसर मरीजों को मिलेगा इलाज मध्यप्रदेश में मेडिकल एजुकेशन के अंडर ग्रेजुएशन की सीटें बढ़कर हुई 5500 हर साल 10 हजार डॉक्टर मेडिकल की पढ़ाई खत्म कर देंगे सेवाएं चिकित्सा सुविधाओं के विकास में राज्य सरकार के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का महत्व एक समान


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि रीवा, विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए ट्रेन के इंजन के समान है, जो संपूर्ण विंध्य को गति प्रदान कर रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश सभी चुनौतियों को पार करते हुए सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन और उसके आसपास के देशों में जाते थे। वहां जब युद्ध के हालात बने तो प्रधानमंत्री श्री मोदी एक-एक भारतीय को स्वदेश वापस लेकर आए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को रीवा के श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय के विस्तारीकरण कार्य का भूमि-पूजन करने के बाद जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार में उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल लगातार 24 घंटे सबसे अच्छा काम करके दिखा रहे हैं। इसके सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास कार्यों की गति निरंतर जारी है। रीवा में नया अस्पताल भवन बनने के बाद 2400 से अधिक बेड की क्षमता हो जाएगी। आजादी के बाद 55 वर्षों में प्रदेश में सिर्फ 5 मेडिकल कॉलेज थे। हमारी सरकार आने के बाद 2 साल में ही 5 शासकीय मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। बहुत जल्द मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 50 हो जाएगी। रीवा के नए अस्पताल भवन में कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और कैंसर के इलाज के लिए स्पेशल यूनिट बनेगी। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर में भी अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से कैंसर मरीजों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार के लिए ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों का समान महत्व है। विंध्य के सिंगरौली को भी मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल गई है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार का ही परिणाम है कि अब मध्यप्रदेश में मेडिकल अंडर ग्रेजुएट के लिए सीटों की संख्या 5500 हो चुकी है। आगामी वर्षों में हर साल 10 हजार डॉक्टर मेडिकल की पढ़ाई पूर्ण कर निकलेंगे। प्रदेश में नर्सिंग और पैरा मेडिकल के लिए भी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। रीवा के श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय के विस्तारीकरण के लिए लगभग 350 करोड़ की लागत से विकास कार्यों का भूमि-पूजन हुआ है। इनमें 15 अलग-अलग विकास कार्य भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रीवा के पास गुढ़ क्षेत्र में बाबा भैरवनाथ लोक परिसर का लोकार्पण भी किया गया है। यह मंदिर भविष्य में अद्भुत तीर्थ बनेगा। इसके पास गुढ़ में 750 मेगावॉट क्षमता का सोलर प्लांट भी बना है। राज्य सरकार ने पर्यटन और धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की है। रीवा के लोग भाग्यशाली हैं, जिन्हें सीधे दिल्ली के लिए हवाई सेवा मिली है। देश में सबसे पहले मध्यप्रदेश में एयर एंबुलेंस शुरू की गई है।
उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव रीवा के विकास को गति प्रदान करने के लिए लगभग 350 करोड़ रुपए लागत के कार्यों का भूमि-पूजन कर रहे हैं। रीवा में 70 साल पुराना मेडिकल कॉलेज है। यहां मेडिकल कॉलेज में निरंतर एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़ाई जा रही है। भविष्य में यहां एक साल 200 विद्यार्थी मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे। रीवा मेडिकल कॉलेज को नए इंफ्रॉस्ट्रक्चर की आवश्यकता है। राज्य सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदेशभर में स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास कर रही है। प्रदेश में अब 19 शासकीय मेडिकल कॉलेज हो चुका हैं। प्रदेश में निजी मेडिकल कॉलेजों की संख्या 14 है। भविष्य में 6 नए मेडिकल कॉलेज आकार लेंगे। बहुत जल्द प्रदेश में कुल 33 मेडिकल कॉलेज संचालित होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार ने आगामी 5 वर्षों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 50 अधिक करने का लक्ष्य रखा है। ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की संख्या पर्याप्त हो जाएगी।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेडिकल कॉलेजों के अधोसंरचना विकास के लिए रीवा को 322 करोड़, जबलपुर को 772 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। ग्वालियर और जबलपुर मेडिकल कॉलेजों के डीपीआर बनने के बाद प्रत्येक को 800 करोड़ रुपए स्वीकृति किए जाएंगे। रीवा को मिली 322 करोड़ राशि से 200 बेड क्षमता का कैंसर अस्पताल बनाया जाएगा। इसके लिए 100 करोड़ की अतिरिक्त लागत से आधुनिक मशीनें खरीदी जाएंगी। प्रदेशभर में कैंसर के इलाज और शोध के लिए 5 ऐसे केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। क्षेत्रीय सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में रीवा को स्वास्थ्य क्षेत्र की बड़ी सौगात मिल रही है। अब विंध्य की धरती पर कैंसर और हृदय संबंधी बीमारियों के इलाज की सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव को ब्राहमाकुमारी संस्थान रीवा द्वारा दिव्य गुणों की माला पहनाई गई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, जनप्रतिनिधि, डीन मेडिकल कालेज डॉ. सुनील अग्रवाल सहित चिकित्सक उपस्थित रहे।


