मध्य प्रदेश नौसेना इकाई एनसीसी का CATC-IX शिविर वैष्णवी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में जारी

भोपाल, 11 जुलाई 2025: १ मध्य प्रदेश नौसेना इकाई एनसीसी द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC-IX) का आयोजन 10 जुलाई 2025 से वैष्णवी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, भोपाल में किया गया है, जो वर्तमान में सफलतापूर्वक चल रहा है। इस शिविर का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर आयुष डोडानी कर रहे हैं।शिविर में मध्य प्रदेश के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के सैकड़ों कैडेट उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। शिविर का मुख्य उद्देश्य कैडेटों को अनुशासन, नेतृत्व कौशल, शारीरिक दक्षता और नौसैनिक गतिविधियों की व्यावहारिक जानकारी देना है। शिविर के संचालन में एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर्स, पीआई स्टाफ और सिविल स्टाफ का विशेष योगदान है, जो कैडेटों के प्रशिक्षण और सभी गतिविधियों के कुशल प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कैडेटों को ड्रिल, ग्रुप डिस्कशन, फिजिकल ट्रेनिंग, सी मैनशिप, लाइफ सेविंग, आपदा प्रबंधन, फायर सेफ्टी और एसएसबी तैयारी जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनसे कैडेटों में टीम भावना और आत्मविश्वास को मजबूत किया जा रहा है। कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर आयुष डोडानी ने बताया कि यह शिविर कैडेटों को सर्वांगीण विकास का अवसर देता है और उन्हें राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करता है।1 मध्य प्रदेश नौसेना इकाई एनसीसी सदैव युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। शिविर आगामी 19 जुलाई 2025 तक जारी रहेगा।