दीपावली के पावन पर्व पर बेटियों के साथ मनाई सार्थक दीपावली
बेटियों के साथ हर घर स्वदेशी का दीपक प्रज्विलित कर मनाई सार्थक दीपावली

भोपाल, दीपावली के शुभ अवसर पर सिंधु सेना द्वारा भगत सिंह पार्क में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में 500 से अधिक बेटियों को बम-फटाके, मिष्ठान और अन्य स्वदेशी उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कहा, “मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना करता हूँ कि यह शुभ पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य का प्रकाश फैलाए।”
सिंधु सेना अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा आज हमने बेटियों के साथ हर घर स्वदेशी का दीपक प्रज्विलित कर मनाई सार्थक दीपावली एंव कहा
“लक्ष्मी का वरदान है बेटी, धरती पर भगवान है बेटी”। उन्होंने बेटियों के महत्व और उनके सम्मान पर जोर दिया।
कार्यक्रम मे महेश मकवाना, सुनील यादव, राजा शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, संदीप कल्याने, गोवर्धन अहिरवार्,राजकुमारी डागोर्, सुकांति ठाकुरिया, कुसुम हिरवे,कैलाश हिरवे, महेश मालवीय, यतिन् मकवाना सहित सेंकडो बच्चे उपस्थित थे।