खबरमध्य प्रदेश

डॉ रवि साहू का जन्म दिवस मनाते हुए माधव उद्यान में मय ट्री गार्ड के आम पौधारोपण कर मनाई स्व. प‌दमाकर भूकर की पुण्यतिथि एवं चौधरी चरण सिंह जयंती

राजस्थान मिष्ठान भंडार के संचालक वरिष्ठ समाजसेवी लायंस क्लब के कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय जाट महासभा मध्य प्रदेश के संगठन मंत्री रामू राम जाट के स्वर्गीय पिता पदमाराम भूकर की पुण्यतिथि एवं प्रधानमंत्री भारत रत्न किसान मजदूर गांव गरीब पिछड़ो के मसीहा चौधरी चरण सिंह जयंती एवं लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष जॉन चेयरपर्सन लायन डॉक्टर रवि साहू मिरेकल क्लिनिक संचालक के जन्मदिवस स्थानीय माधव उद्यान में मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद विदिशा नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा ने चौधरी चरण सिंह को नमन किया एवं पदमाराम को श्रद्धांजलि अर्पित की।

लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान जॉन चेयर पर्सन लायन डॉक्टर रवि साहू मिरेकल क्लिनिक संचालक के जन्मदिवस के अवसर पर अध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा,एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, डीसी लायन इंजीनियर अजय साहू, मल्टीपल तथा डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी, सेक्रेटरी देशराज पचौरी ट्रेजरार लायन रामूराम जाट, लायन के सी प्रजापति एवं उपस्थित सभी साथियों के द्वारा उनका पुष्प हार एवं दुपट्टे से स्वागत सम्मान करते हुए उनका जन्म दिवस सेलिब्रेट किया गया।

कार्यक्रम में बीएस चौहान द्वारा चौधरी चरण सिंह की जयंती के इतिहास से सभी को अवगत कराया। राजकुमार सर्राफ प्रिंस द्वारा चौधरी चरण सिंह को किसानों का मसीहा के रूप में निरूपित किया एवं रामूराम जाट ने कार्यक्रम के उपलक्ष्य में माधव उद्यान में पौधारोपण किया गया। जिसमें सभी पौधे आम के लगाए गए। कहना चाहिए आम की सुंदर बगिया लगाई गई। जिसमें उनकी सुरक्षा के लिए नाम सहित ट्री गार्ड लगाए गए। कार्यक्रम में विदिशा शहर के प्रथम नागरिक लायन प्रीति शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन लाखन सिंह जाट एवं कार्यक्रम में आभार व्यक्त रामू राम जाट द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में लाखन सिंह जाट, राजकुमार जाट, जितेन जैन, राम कार्यक्रम में रणवीर सिंह जाट, बीएस चौहान शर्मा, जसवंत सिंह सिरोही, लायंस क्लब अध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा, डॉक्टर रवि साहू, अजय साहू, लायन अरुण कुमार सोनी, सचिव लायन देशराज पचौरी, केसी प्रजापति एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे। रघुवीर सिंह जाट , बीएस चौहान, जसवंत सिरोही, रणवीर सिंह, दिलीप सिंह, जितेंद्र जैन, राम शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button