खबरदेशमनोरंजन

दमोह से चुनाव लड़ चुकी चाहत पांडे बिग बॉस में 

कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का सीजन 18 शुरू हो चुका है। पिछले कई सीजंस की तरह इस बार भी सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं। ‘Bigg Boss 18’ के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस बार 18 लोग घर में एंटर हुए हैं, जिनमें ज्यादातर एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि, दो पॉलिटिशियन भी इस बार सलमान खान के शो में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे हैं। इनमें एक हैं तेजिंदर सिंह बग्गा, जो भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और जनरल सेक्रेटरी हैं। दूसरी एक महिला है, जो पिछले साल ही एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनी है और विधायक बनने के लिए चुनाव भी लड़ चुकी है।
अभिनेत्री से राजनेता बनीं 26 साल की चाहत पांडे ने 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था और मध्य प्रदेश की दमोह सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, इस चुनाव में वे ऐसी हारीं कि उनकी जमानत तक जब्त हो गई थी। दमोह सीट से चाहत पांडे भारतीय जनता पार्टी के जयंत मलैया और कांग्रेस के अजय कुमार टंडन के खिलाफ चुनावी मैदान में थीं।

चाहत पांडे की ज़ब्त हो गई थी जमानत

इलेक्शन कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक़, चाहत पांडे को विधानसभा चुनाव के दौरान महज 2292 वोट मिले थे, जो कुल डाले गए वोटों का 1.22 फीसदी है। चुनाव बीजेपी के जयंत मलैया ने जीता था, जिन्हें 59.79 फीसदी (112278) वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस के अजय टंडन को 32.44 फीसदी (60927) वोट मिले थे। दिलचस्प बात यह है कि बहुजन समाज पार्टी के प्रताप रोहित, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के दौलत सिंह लोधी को भी चाहत पांडे से ज्यादा वोट मिले थे। जबकि चाहत टीवी एक्ट्रेस होने की वजह से बाकी कंटेस्टेंट के मुकाबले ज्यादा ही पॉपुलर हैं। इस विधानसभा सीट पर कुल 187801 वोट पड़े थे।

कितनी संपत्ति की मालकिन हैं चाहत पांडे?

चाहत पांडे ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरते समय अपने बारे में डिटेल साझा की थी। उन्होंने अपने हलफनामे में अपनी उम्र 25 साल बताई थी। साथ ही प्रोफेशन को टीवी एक्टर बताया था। इस हलफनामे में उन्होंने जो अपनी संपत्ति डिक्लेयर की थी, वह 7,29,843 रुपए थी। चाहत के मुताबिक़, उस वक्त उनके पास 5 लाख रुपए कैश थे, जबकि 2,29,843 रुपए उनके बैंक खाते में जमा थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button