बिज़नेस

अनिल अंबानी-राणा कपूर के खिलाफ चार्जशीट, अदाणी समूह को क्लीन चिट समेत कारोबार

व्यापार और अर्थव्यवस्था जगत में गुरुवार को कई अहम घटनाक्रम सामने आए। सीबीआई ने अनिल अंबानी और राणा कपूर के खिलाफ ₹2,796 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में चार्जशीट दायर की। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में करोड़पति परिवारों की संख्या 2021 से 90% बढ़ गई है। इन सारी खबरों को बिजनेस राउंडअप में एक ही जगह पर पढ़ें।सीबीआई ने गुरुवार को उद्योगपति अनिल अंबानी और यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर के खिलाफ ₹2,796 करोड़ की कथित धोखाधड़ी मामले में चार्जशीट दाखिल की है। वहीं, ईडी ने अलग-अलग राज्यों और कंपनियों पर छापेमारी कर अवैध लेनदेन व मनी लॉन्ड्रिंग की जांच तेज कर दी है। अदाणी समूह को सेबी से क्लीन चिट मिल गई है। दूसरी ओर, अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती का असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी साफ दिखा, जहां सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाइयों पर पहुंचे।

सोने चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी

घरेलू स्तर पर सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है, जबकि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को 30 सितंबर तक एनपीएस से यूपीएस में स्विच करने का विकल्प दिया है। इसी बीच, एक रिपोर्ट में सामने आया है कि भारत में करोड़पति परिवारों की संख्या तेज़ी से बढ़ी है। कारोबार जगत की इन खबरों को एक ही जगह पर पढ़ें अमर उजाला बिजनेस राउंडअप में।

निल अंबानी-राणा कपूर के खिलाफ सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट

सीबीआई ने उद्योगपति अनिल अंबानी और अन्य के खिलाफ उद्योगपति समूह की कंपनियों आरसीएफएल और आरएचएफएल, यस बैंक और बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर के परिवार की कंपनियों के बीच कथित धोखाधड़ी वाले लेनदेन को लेकर गुरुवार को आरोपपत्र दाखिल किया। अधिकारियों ने बताया कि इन लेनदेन से बैंक को 2,796 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button