खेलमध्य प्रदेश

चेतन यादव के विस्फोटक प्रदर्शन से राइडर्स ने खिताब जीता

जबलपुर । एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के मुख्यालय जबलपुर में अंतर विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत स्थानीय पांडु ताल स्टेडियम में खेली गई “ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग 2025-26” के फाइनल में राइडर्स ने वारियर्स पर 8 रन की रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए फाइनल मुकाबले के मैन आफ द मैच ओपनर चेतन यादव की चार गगनचुंबी छक्कों के सहारे बनाये धमाकेदार 37 रन की पारी, कपिल के ठोस 17 रन
की मदद से राइडर्स ने निर्धारित 12 ओवरों मे 6 विकेट खोकर 90 रन का सम्मानजनक लक्ष्य दिया.

जबाब मे वारियर्स की टीम राइडर्स के गेंदबाजों की पैनी धार के सामने सहज नहीं हो पायी। हालांकि सुमंत मिश्रा के आखिरी ओवरों मे 4 छक्के और 1 चौके की मदद से बनाये गए तूफानी 40 रनों की पारी ने स्टेडियम मे भूचाल ला दिया था पर उनका ये प्रयास भी वारियर्स को हार से न बचा सका।तरुण विजयकर ने 12 रन बनाये. पूरी टीम 12 वें ओवर मे 82 रन बना कर आउट हो गई.
राइडर्स की ओर से दीपांशु बिलोतिया ने घातक गेंदवाजी कर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिये और वारियर्स के मध्य क्रम की रीढ तोड दी.
गरिमामय रहा पुरस्कार वितरण समारोह:-
इसके पूर्व आज के फाइनल मुकाबलों के पहले खिलाड़ियों से परिचय मध्य प्रदेश विद्युत महिला मंडल की अध्यक्ष डॉक्टर अंजना तिवारी ने प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि एम पी पावर मैनेजमेंट कंपनी के कार्यपालक निदेशक श्री राजीव गुप्ता, डाक्टर अंजना तिवारी एवं एम पी ट्रांसको के सभी विभागाध्यक्षों ने किया। इस अवसर पर बडी संख्या मे कार्मिक तथा उनके परिवारजनों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।
गोल्डन लायंस ने हासिल की जीत–
इसके पूर्व खेले गए अन्य मैचो में सेवानिवृत्त
कार्मिकों की टीम ने एस सी घोष के आलरांउड प्रदर्शन की मदद से
गोल्डन लायंस ने एम पी ट्रांसको के अधिकारीयों की
ट्रांसको किंग्स टीम को आसानी से 38 रन से हरा दिया।
पूर्व रणजी प्लेयर एवं सेवानिवृत अभियंता आनंद तिवारी ने अपने पुराने सुनहरे दिनों की याद दिलाते हुए मैदान के चारों तरफ आकर्षक स्ट्रोक लगाये, उनके 15 रन,एस सी घोष के 16 रन तथा अनिल अलंग व डी एस ठाकुर के 17-17 रन की मदद से निर्धारित 10 ओवरों मे 3 विकेट पर 94 रन बनाये। संदीप गायकवाड,हर्ष श्रीवास्तव व विनय परवार ने एक एक विकेट लिया.
जवाब में ट्रांसको किंग्स के बल्लेबाज नियमित अंतराल में आउट होते गए और पूरी टीम निर्धारित ओवरों में 56 रन ही बना सकी। संतोष मुलमुले के 16 रन के अलावा संदीप गायकवाड और राजीव अग्रवाल ने कुछ संघर्ष किया पर अपनी टीम को 38 रन की हार से नहीं बचा पाये.
आलराउंड प्रदर्शन करने वाले एस सी घोष मैन आफ द मैच चुने गए.

–ट्रांसको स्पार्कल्स ने हासिल की रोमांचक जीत-
आज के एक और अन्य मैच मे नियमित महिला कर्मचारियों की टीम ट्रांसको स्पार्कल्स ने कंपनी की पारिवारिक महिलाओं की टीम हाउसवाइफ हिटर्स को एक रोमांचक मैच मे 7 रन से पराजित कर दिया। पहले खेलते हुए ट्रांसको स्पार्कल्स ने निर्धारित ओवरो मे 2 विकेट खोकर 48 रन बनाये. निकिता सिद्धा ने 15 और नीता पटेल ने 13 रन का योगदान दिया. जबाब में
हाउसवाइफ हिटर्स टीम 41 रन पर आउट हो गई.सुरभि सचान ने सर्वाधिक 24 रन बनाये।
बल्ले के साथ गेंद में भी प्रभावी प्रदर्शन करने वाली नीता पटेल मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button