हेल्थ
हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं है चिया सीड्स, बिना सोचे खाने से पहले जान लें एक्सपर्ट्स की चेतावनी



आज के समय में चिया सीड्स का सेवन करना ट्रेंड में शामिल हो चुका है. कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जो सुबह सोकर उठते ही सबसे पहले चिया सीड्स का सेवन करना पसंद करते हैं. चिया सीड्स को हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है जिस वजह से ज्यादातर लोग इसका सेवन करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की है जो लोग बिना सोचे-समझे चिया सीड्स का सेवन करते हैं. आज हम आपको उन लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें चिया सीड्स का सेवन गलती से भी नहीं करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.
हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं अगर आपको लो ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम है तो आपको कभी भी चिया सीड्स का सेवन नहीं करना चाहिए. चिया सीड्स का सेवन करना इन लोगों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.
ब्लड थिनर्स लेने वालों को गलती से भी चिया सीड्स का सेवन नहीं करना चाहिए. अगर ये लोग गलती से भी चिया सीड्स खा लेते हैं तो इनमें ब्लीडिंग की प्रॉब्लम बढ़ सकती है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार जिन लोगों को भी फूड एलर्जी की प्रॉब्लम है या फिर स्किन रैशेज की प्रॉब्लम रहती है उन्हें चिया सीड्स का सेवन करने से बचना चाहिए.
डायबिटीज के मरीज अगर चिया सीड्स का सेवन करना चाहते हैं तो उन्हें पहले किसी डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए. अगर वे बिना सोचे इसका सेवन करते हैं तो उन्हें आगे चलकर कई तरह की प्रॉब्लम्स भी हो सकती है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जो भी महिलाएं प्रेग्नेंट हैं या फिर अपने बच्चों को फीड करवा रही हैं उन्हें गलती से भी चिया सीड्स का सेवन नहीं करना चाहिए. अगर आप प्रेग्नेंट हैं या फिर एक फीडिंग मदर हैं तो चिया सीड्स को डाइट में शामिल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.